


स्वच्छता ही सेवा के अभियान में सी एम दुबे महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्मृति वन को किया स्वच्छ
बिलासपुर:- स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम एवं एनएसएस सी .एम.दुबे स्नाकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में स्वच्छता ही सेवा अभियान “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” है और इसके अंतर्गत देश भर में स्वच्छता के प्रयासों में छात्र-छात्राएं स्कूल के बच्चे नगर निगम के कर्मचारी,नागरिकों की भागीदारी और सामूहिक कार्यों की भावना को जागृत किया ।
एनएसएस श्रमदान गतिविधियां, रंगोली प्रतियोगिता बैनर पोस्टर प्रतियोगिता और संपूर्ण स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करना
नगर निगम में स्वच्छता कर्मचारियों की निवारक स्वास्थ्य जांच और सामाजिक सुरक्षा कवरेज प्रदान करना
अभियान में बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला जी, नगर जोन सात कमिश्नर श्री प्रवीण कुमार शर्मा, सब इंजीनियर प्रीति कंवर मैडम, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला , कार्यक्रम का संचालन श्री रोहित लहरे , लोकेश ओगरे, जिया वारे,गरिमा , नीलिमा , अंकुर , ओमप्रकाश , उत्कर्ष,रोशनी और अन्य महाविद्यालय और स्कूल से आए हुए स्वयंसेवक,स्वयंसेविका एवं नगर निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने एनएसएस की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की स्वच्छता के लिए हमारा महाविद्यालय नगर के हर एक स्थान की स्वच्छता, स्वास्थ्य सुरक्षा, जागरूकता अभियान ,सड़क सुरक्षा के अंतर्गत राजकिशोर नगर बिलासपुर के स्मृति वन की सफाई, रंगोली प्रतियोगिता , रैली का आयोजन की विधायक महोदय के द्वारा सभी स्वयंसेवकों एवं नगर निगम के कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा के लिए सभी को शपथ दिलाया गया


