
बांबे आवास शंकर नगर गंदगी से मोहल्ले वासी परेशान कई दिनों से टंकी फुल हो जाने से गंदा पानी बहना चालू हो गया था मोहल्ले के लोग गंदगी से काफी परेशान से होरी लाल का भाई मुझे फोन किया और मैंने तत्काल जॉन कमिश्नर जोन अधिकारी को होरी लाल के भाई के सामने जॉन कमिश्नर से बात किया निवेदन किया सफाई विभाग कर्मचारियों को तत्काल भेजा मलवा साफ करवाए जॉन कमिश्नर जॉन अधिकारी को दिल से श्यामसुंदर तिवारी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ब्राहमण महासभा जिला अध्यक्ष रेलवे मंडल सलाहकार

