
ईर्ष्या नहीं बराबरी करो गौरी गुप्ता के व्यक्तित्व में कभी किसी के अहित नहीं रहा…. श्याम गुप्ता
हर सामाजिक खेल सेवा कार्यों में समर्पित रहते है सामजिक कार्यकर्त्ता गौरी गुप्ता
मेरे छोटे भाई गौरी के लिए ईर्ष्या रख कर फ्लेक्स फाड़ना नीच स्तर के प्रदर्शन है…. श्याम गुप्ता
शक्ति /चंद्रपुर हर वर्ग समुदाय में अपने व्यावहारिक गुण से लोगों के दिल जितने वाले विगत 30 वर्षो में चंद्रपुर में बेहतरीन सामाजिक कार्यकर्त्ता नाम गौरी गुप्ता जिन्होंने मार्शल आर्ट के साथ साथ खेल एवं सामाजिक धार्मिक जीवन के साथ साथ राजनीती के क्षेत्र में बेहतरीन व्यक्तित्व के रूप में अपने को स्थापित किया है ये कथन रेंशी श्याम गुप्ता संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के है जिन्होंने कहा मेरे छोटे भाई पूर्व पार्सद गौरी गुप्ता के लिए ईर्ष्या के लिए फ्लेक्स फाड़ना नीच स्तर के प्रदर्शन है जो हर व्यक्ति को इतने आत्मीयता सम्मान देकर मिलता है जिससे सामने वाला खुद गौरी के कायल हो जाता है मार्शल आर्ट मेरे शिष्य छोटा भाई गौरी से ईर्ष्या नहीं उसकी बराबरी करो

