

नगर पालिक निगम बिलासपुर के जोन कमिश्नर अनुभव सिंह द्वारा मिडिल प्रायमरी इंग्लिश मिडियम/हिंदी मिडियम स्कूल के छात्र,छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल दयालबंद बिलासपुर में आज नगर पालिक निगम बिलासपुर के जोन कमिश्नर अनुभव सिंह द्वारा मिडिल प्रायमरी इंग्लिश मिडियम/हिंदी मिडियम स्कूल के छात्र,छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उक्त कार्य में प्रभारी श्री.ए.एफ.हाशमी सर, श्रीमती. साधना शुक्ला मैडम, श्रीमती.आर.तिवारी मैडम, सोनार सर,साहू सर, इक्का सर, हर्ष दुबे सर, बानी मैडम, ममश्री मैडम, राशि देवांगन मैडम, नीलम चौधरी मैडम एवं सभी स्टॉफ द्वारा उक्त कार्य के संचालन में सहयोग किया गया. नगर पालिक निगम बिलासपुर के जोन कमिश्नर द्वारा 11.30 बजे स्कूल का निरक्षण किया गया ।और सभी छात्र,छात्राओं एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।


