जानो, छानो, मानो… सूर्या
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 168वीं जयंती की धूम मस्तूरी विधानसभा में देखने को मिला
मस्तूरी विधानसभा के विभिन्न ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र मैं सूर्या हुए शामिल मोपका वेलफेयर सोसाइटी , तोरवा सतनामी रेल कर्मचारी सेवा समिति, महमंद, ढेका की रैली जारहाभाठा, मस्तूरी जलसो, भरारी आदि
परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया गया!
शांति का प्रतीक सफेद ध्वजा जगह-जगह फहराते दिखे

बताते चलें कि मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत जलसो मे
मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा चंद्र प्रकाश सूर्या विशेष रूप से शामिल हुए ग्राम के सरपंच महेश्वर कुर्रे की माता जी के दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम के सभी मातृशक्ति एवं बुजुर्गो का सम्मान किया गया
श्री सूर्या ने सभा को संबोधित किया सूर्या ने कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के बताएं मार्ग पर चलना है गुरु घासीदास बाबा जी ने कहा है कि मनखे मनखे एक बरोबर सब समान है कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं हमें अपने कर्मो को बड़ा करना है , सूर्या ने जानो, छानो,फिर मानो की बात कही..
कार्यक्रम में शामिल हुये जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, राज महंत गोवर्धन मार्शल जी,शिव सोनी,चंद्र प्रकाश कुर्रे सरपंच🙏 पचपेड़ी,महावीर,पतीलाल, तीजराम कुर्रे,सरपंच एवं ग्राम के सभी पंच गुण शामिल हुये…

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed