मंडल रेल प्रबंधक, श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा बिलासपुर-रायगढ़ सेक्शन व रायगढ़ स्टेशन का निरीक्षण |

निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिए |

बिलासपुर :- 19 जनवरी 2024 मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय द्वारा आज बिलासपुर-रायगढ़ सेक्शन का निरीक्षण किया गया | मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय, सभी शाखाधिकारियों के साथ बिलासपुर से प्रातः निरीक्षण यान में बिलासपुर-रायगढ़ सेक्शन में निरीक्षण करते हुये रायगढ़ स्टेशन पहुंचे | इस दौरान उन्होने पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वांइट्स, समपार फाटक आदि की संरक्षा का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिये । रायगढ़ स्टेशन में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा रायगढ़ स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हो रहे स्टेशन पुनर्विकास के सभी कार्यों का कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान माननीय वित्त, वाणिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं साख्यिकी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री ओ पी चौधरी भी साथ थे | उन्हें रायगढ़ स्टेशन में हो रहे विकास के सम्पूर्ण कार्य योजना की विस्तृत जानकारी दी गई | साथ ही कार्य के प्रगति के बारे में भी बताया गया | इस दौरान प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया | माननीय मंत्री से नये रेलवे लाइन, रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अधोसंरचना के वित्तीय पक्ष के साथ ही सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई | मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अधिकारियों को पुनर्विकास के सभी कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने का निर्देश भी दिये गए | साथ ही विकास कार्यों के निर्माण के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने की बात भी उन्होने कही |

ज्ञात हो कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रायगढ़ स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को भविष्य में और बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेगी । इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये रोड को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना, एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनाना, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना, सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना, गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, प्लेटफार्म का फ्लोरिंग, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना, महिलाओं, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे विभिन्न कार्य शामिल हैं | ये सभी कार्य योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *