बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में शामिल हुए नन्हें करते खिलाड़ी बिलासपुर कराते अकैडमी बिलासपुर की शाखा द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा कराई गई। परीक्षा में नन्हे कराते खिलाड़ी शामिल हुए ।छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह द्वारा परीक्षा समाप्ति के बाद बच्चों को येलो बेल्ट ऑरेंज बेल्ट ग्रीन बेल्ट ब्लू बेल्ट एवं ब्लैक बेल्ट से सम्मानित किया गया। रविवार को कराते इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त संस्था बिलासपुर कराटे एकेडमी की बिलासपुर शाखा द्वारा सेंट पॉल अंग्रेजी माध्यम स्कूल त्तिफरा में 55 बच्चों ने बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा दिलाई। इसमें येलो बेल्ट में आरव जांगडे, प्रतीक दिवाकर, सौरभ गुप्ता, यश साहू, आयुष चंद्राकर विशेष चोरेआहद खान युवराज सूर्यवंशी आशीष यादव देवेंद्र श्रीवास राहुल श्रीवास जयवर्धन पांडे भुवनेश्वर मानिकपुरी हिमांशु कौशिक मेघा कंवर जोया निराला लावण्या टंडन तान्या साहू विद्या कौशिक हिमांगिनी बाग टिनाम देशमुख खुशी वैष्णव आभा केवट ,ऑरेंज बेल्ट के लिए दीपक साहू साहिल डहरिया रिहान खान रिहान उराव आरोही बोरघरे शिवानी भैना एवं निर्जला ध्रुव ग्रीन बेल्ट के लिए नव्या सिंह सौम्या सिंह सार्थक सिंह इच्छा नेताम शिल्पी बुधौलिया ब्लू बेल्ट के लिए प्रिया यादव सोमेश्वरी साहू काव्या सिंह एवं ब्लैक बेल्ट के लिए शिवानी बुधौलिया को सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री रविंद्र सिंह जी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य मुख्य अतिथि श्री प्रशांत पांडे जी जिला महामंत्री कांग्रेस कमेटी बिलासपुर कराटे एकेडमी की संरक्षक सेलीन जॉर्ज मैडम संस्था के बिलासपुर अध्यक्ष श्री राकेश दुबे सर एवं बिलासपुर कराटे एकेडमी के जिला सचिव ठाकुर कर्ण सिंह प्रशिक्षक शिवानी बुधौलिया विजय पटेल वर्मा सर एवं सेंट पॉल स्कूल तिफरा के सभी टीचर की उपस्थिति में संपन्न कराया गया सभी ने खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *