
श्री उद्देश्य खंडेलवाल के श्री श्याम परिसर बिलासपुर स्थित फ्लैट न 208 में सतत सुंदरकांड के 136वे मानस पाठ के दौरान उपस्थित धर्मनिष्ठ श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए ललित अग्रवाल ने बताया कि संस्कारो के अभावों में वर्तमान पीढ़ी टीवी, सोशल मीडिया से दिग्भर्मित हो रही हैं। आज सुंदरकांड के पाठ के पश्चात अखिलानन्द पांडेय का जन्म वैदिक परपंरा के अनुरूप दीप प्रज्ज्वलित कर मंगलाचरण पाठ कर मनाया गया। आदरणीय सत्यनारायण पांडेय जी के मार्गदर्शन में प्रति सप्ताह किसी ना किसी आध्यात्मिक श्रद्धालु के निवास पर सतत साप्ताहिक सुंदरकांड के पाठ हेतु सेवारत व सेवानिवृत्त श्रद्धालुओं के सहयोग से शुभमविहार मानस मंडली का गठन हुआ था।

शुभमविहार से आगे बढ़ते बढ़ते अब बिलासपुर के कोने कोने से अपने निवास पर निःशुल्क सुंदरकांड पाठ हेतु मानस मंडली को बुलाया जाता हैं। मंडली द्वारा सुंदरकांड, श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ हिंदुत्व संस्कार की विशेषताओं के वैज्ञानिक पहलुओं पर भी चर्चा कर उनकी विशेषताओं से अवगत कराया जाता हैं।
सतत साप्ताहिक मानस पाठ के 136वे सुंदरकांड पाठ वाचन हेतु शुभमविहार कल्याण समिति के अध्यक्ष अखिलानन्द पांडेय, ऑल इंडिया पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ललित अग्रवाल, सेवानिवृत्त सैनिक प्रमोद अवस्थी, भूपेंद्र यादव, सेवानिवृत्त थाना प्रभारी सुरेंद्र दुबे, ए के स्वर्णकार,,

शिवांश पाण्डेय,आकाश शर्मा, ईश्वर तिवारी, उपदेश,अजय,नीतू,आयुषी,शारदा, नेहा,मेघा, कृष्णा, निशा, श्वेता,तारा,आशा, गीतांजलि,लकी, मोनिका,रेखा,,वीणा,शोभा,सुनीता, भाग्य श्री,अवनि,तृशा,शिव खंडेलवाल, मंजू खंडेलवाल, अक्षय सिंह, किशुन रजक, कौशल्या साहू, सहित बड़ी सँख्या में जागरूक धर्मनिष्ठ, माताओं-बहनों, श्रद्धालुओं ने हिंदुत्व जागरण के महायज्ञ में अपनी आहुति देने का प्रण किया।
