बाबा सत्यनारायण जी के अवतरण दिवस वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा 1करोड़ बीस लाख की की स्वीकृति राशि प्रदान की

बलबीर शर्मा ने सावन महीने पर ओपी चौधरी के सत्यनारायण बाबा आश्रम को दी गई राशि की खुल कर प्रसंसा की

रायगढ़ / सत्यनारायण बाबा धाम, के लिए एक गौरवपूर्ण दिन है जब भोलेनाथ के सच्चे सन्त तपस्वी
बाबा सत्यनारायण जी के अवतरण दिवस पर प्रदेश के वित्त मंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी जी द्वारा
₹1 करोड़ 20 लाख की स्वीकृति राशि प्रदान की गई है,
जिससे भवन निर्माण, भोजन शेड, पार्किंग सहित कई अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा इसकी जानकारी मिलते ही सामाजिक
कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बलबीर शर्मा ने कहा
यह बाबा जी की कृपा और श्रद्धालुओं की आस्था का फल है।
बाबा जी का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे ओपी बेटा जब से शपथ लिए है विधायक वित्त मंत्री के तब से लगातार जन हित विकास कार्य हो रहे है पिछले सरकार की बात करें तो जो काम पांच सालों मे नहीं हुए वो काम ओपी बेटा ने अभी तक पांच साल से भी ज्यादा के काम कर चुके है ये उन्होंने साबित किया है ओपी है तो मुमकिन है उनके कार्यकाल बेहतरीन होगा रायगढ़ को सुन्दर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ये मुझे यकीन है सत्यनारायण बाबा धाम को एक करोड़ 20 लाख देकर लाखों भक्तो की दुआ बाबा का आशीर्वाद ले लिए लाखों भक्तों की भीड़ होती हैं बाबा धाम को और भी व्यस्थित की जरूरत को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बड़ा काम किया है ओपी बेटा के उज्जवल भविष्य की कामना करता हुँ l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *