राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने की है हलषष्टी व्रत पूजा
ब्राह्मण समाज की बहनों ने विभिन्न संगठनों के साथ में मिलकर खमर छठ की पूजा पूरे विधि विधान के साथ मेंकी इस दिन प्रसाद चावल 6 प्रकार की भाजी 6 प्रकार का अनाज महुआ भैंस के दूध दही का पूजा में उपयोग करने का विधान दिया गया है यह व्रत अपने संतान की सुख समृद्धि और उनकी लंबी उम्र के लिए रखा जाता है संभाग प्रभारी मीनू दुबे जिला बिलासपुर अध्यक्ष अर्चना तिवारी शशि तिवारी माया बाजपेई सचिव शशि प्रभा पांडे लता दुबे सभी ने हलषष्टी माता की पूजा अर्चना कर अपने धर्म के प्रति आस्था प्रकट की पारंपरिक वेशभूषा में सभी ने अपने वंश की बढ़ोतरी के लिए हलषष्टी माता से प्रार्थना एवं मनोकामना पूरी करने का आशीर्वाद लिया राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे, संगीता शर्मा, संजना मिश्रा, नमिता शर्मा, प्रेमलता दुबे ,रोशनी दीक्षित, रश्मि शुक्ला, पुष्पा शुक्ला, मंजू मिश्रा, विनीत मिश्रा,आरती द्विवेदी, श्री दुबे, शारदा तिवारी, ज्योति शुक्ला, पूर्णिमा मिश्रा साधना दुबे, निधि तिवारी, नैना पांडे, सभी बहनों ने हलषष्टी व्रत पूजा की शुभकामनाएं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *