






ग्राम लाटा (पेंड्रा) में NCP का जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न
प्रदेश अध्यक्ष माननीय नीलेश बिस्वास जी ने रखा विकास और जनहित का विज़न
पेंड्रा, छत्तीसगढ़ |
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) द्वारा ग्राम लाटा, पेंड्रा में एक सशक्त जनसंवाद एवं संगठनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष माननीय नीलेश बिस्वास जी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्टी की विचारधारा, जनहितकारी नीतियों और विकास के स्पष्ट विज़न को विस्तार से रखा।
माननीय नीलेश बिस्वास जी ने कहा कि NCP की राजनीति सत्ता केंद्रित नहीं, बल्कि जनता केंद्रित है। उन्होंने अजित पवार जी और प्रफुल्ल पटेल जी के नेतृत्व में पार्टी की निर्णायक, जवाबदेह और विकासोन्मुख राजनीति पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष श्री मुकुंद करकेट्टा जी ने प्रदेश अध्यक्ष के विज़न को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि संगठन जमीनी स्तर पर मजबूती के साथ कार्य कर रहा है और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस अवसर पर NCP के जिला एवं राज्य स्तर के नेताओं की सक्रिय उपस्थिति ने यह स्पष्ट किया कि पार्टी संगठन छत्तीसगढ़ में पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में:
• श्री संतोष खालखो जी
• श्री सेल्वेशन मिंज जी
• श्री देबारतो घोष जी
• युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री रवेसकर गोरख जी
तथा अन्य जिला एवं स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में जनता की आवाज़ को ताक़त देने, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष और विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए पूरी मजबूती से आगे बढ़ रही है।
कार्यक्रम का समापन “जय राष्ट्रवादी” के उद्घोष के साथ हुआ।
— जारीकर्ता
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), छत्तीसगढ़




