
विश्व हिंदू सेवा दल/मानव परमार्थ बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मुख्य प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बसंत अवस्थी की हुई घोषणा,
,राष्ट्रीय संरक्षक महर्षि मुरलीधर व्यास, अंतरराष्ट्रीय संरक्षक श्री 1008 श्री हिमानंद सरस्वती जी महाराज,राष्ट्रीय संरक्षक कैलाश राजपूत , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू सेवा दल अधिवक्ता सुरेश चंद सागर ,सुभाष तिवारी के भाव प्रवाह आशीर्वाद के द्वारा नवनीत छत्तीसगढ़ प्रभारी युवा मोर्चा पवन दीक्षित प्रदेश अध्यक्ष कौशल दीक्षित के निर्देशन में विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट ने संस्था में बेहतर रुचि को देखते हुए बसंत अवस्थी को राष्ट्रीय सचिव के पद पर द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट /सेवादल पंडित श्रवण दुबे समुद्र शास्त्री के गरिमा भाई उपस्थित वी तत्वाधान में घोषमा किया गया । बौद्धिक गोष्ठी के माध्यम से बिल्हा सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विजय कौशिक ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए इस यज्ञोपैथी के माध्यम से समाज में बेरोजगारी सामाजिक तत्व सामाजिक सुरक्षा गुरुकुल गौशाला व वेदांत कोचिंग के ऊपर बहुत बड़ी उपलब्धि आने वाले समाज में मिलने की बात कही व संवैधानिक रूप से चुनाव के आचार संहिता के हटने के बाद बड़ी जिम्मेदारी और भाव के साथ बसंत स्वास्थ्य के नेतृत्व में पूरी कार्यकारिणी का गठन कर राजतिलक किया जाएगा , व एक माह के भीतर छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी मनोनीत कर उसकी रिपोर्ट हेड ऑफिस को भेजी जाएगी।सभी कोर कमेटी व सम्मानित साथियों को ओर से सुभाष तिवारी ने आभारता के सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया साथी आवाहन किया कि 11 सूत्री कार्यक्रम के साथ सभी जुड़े वह रोजगार सामाजिक सुरक्षा गुरुकुल गौशाला वेदांत कोचिंग सेंटर के माध्यम से समाज को संस्कार रूपी माहौल के साथ मजबूत करें।
