⏺️ लेकर घूमने वाले लोगों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

नाम आरोपी-
(1) मुकेश कश्यप पिता लक्ष्मीप्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी ईमलीभाठा बंधवापारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर

(2) मयंक शर्मा पिता रवि शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ईमलीभाठा पीपल चौक सरकण्डा , जिला बिलासपुर (छ.ग.) 18.04.2024 के भोर में लगभग 05.00 बजे स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिला कि आई टी आई चौक कोनी के पास मॉर्निग वॉक करने निकले एवं मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को 02 व्यक्ति बटनदार चाकू एवं चापड़ नूमा चाकू से व्यक्तियों को डरा धमका रहे है जिसे तत्काल कोनी पुलिस पैट्रोलिंग एवम स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर मौके पर दोनो आरोपी को पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू एवं एक चपाडनूमा चाकू को जप्त कर दोनों आरोपीयों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

18.04.2024 के भोर में लगभग 05.00 बजे स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिला कि आई टी आई चौक कोनी के पास मॉर्निग वॉक करने निकले एवं मुख्य मार्ग में आने जाने वाले लोगो को 02 व्यक्ति बटनदार चाकू एवं चापड़ नूमा चाकू से व्यक्तियों को डरा धमका रहे है जिसे तत्काल कोनी पुलिस पैट्रोलिंग एवम स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही कर मौके पर दोनो आरोपी को पकडा गया तथा आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू एवं एक चपाडनूमा चाकू को जप्त कर दोनों आरोपीयों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *