
थाना सिरगिट्टी के मरिमाई मंदिर के पास तालाब में एक अज्ञात पुरुष उम्र लगभग 50-55 वर्ष शारीरिक स्थिति दुबला पतला गहरा गेहुआ सिर के बाल अधपका कम बॉल पतले गले में राखी का माला पहना हुआ काले रंग का धागा पहना है किसी भी थाना या चौकी में गुम इंसान दर्ज हो तो थाना प्रभारी सिरगिट्टी को सूचित करने का कष्ट करें सव को सुरक्षित जिला चिकित्सालय बिलासपुर के मरचूरी में रखवाया गया है दिनांक घटना दिनांक 20/ 4 /2024 के 11:00 बजे से 1630 बजे के मध्य संभवत तालाब में नहाने के उद्देश्य से आया था जो अज्ञात कारणों से औंधे मुंह पट हालत में पानी में डूबा मृत अवस्था में मिला जिस किसी भी थाना चौकी में यदि गुम इंसान दर्ज हो तो थाना सिरगिट्टी के मोबाइल नंबर निरीक्षक 94791 90 151 में सूचना दें