जन संपर्क आशीर्वाद पदयात्रा-
बिलासपुर लोक सभा प्रत्याशी भाई देवेंद्र यादव  22 अप्रैल को शाम 5.00 बजे शहरीय ब्लॉक –2 में पदयात्रा करेंगे। जनसम्पर्क आशीर्वाद


पदयात्रा वार्ड 41 तोरवा बोलबम चौक से प्रारम्भ होकर,मुख्यमार्ग होते हुए भगत सिंह चौक से गुजराती समाज ,मन्नू चौक, कंसा चौक,हारु भाई के घर के सामने होते हुए वार्ड पार्षद जुगल किशोर गोयल जी के घर के पास दयालबंद रोड,
पश्चात गुरुनानक स्कूल के अंदर से सोनकर मोहल्ला ,नारियल कोठी होते हुए मधुबन रोड, मोपका चौक, उदिई चौक,से साव जी मकान , किलावार्ड, हटरी चौक होते हुए लाइफ केयर हॉस्पिटल

,सन्त रविदास चौक, पुराना बस स्टैंड ,तेलीपारा,से हरदेव लाला मंदिर,खोवा मंडी गली,से अशोक राव जी के घर गन्नी चौक से सन्तोष भवन चौक होते हुए बैजनाथ चन्द्राकर जी के घर के पास समापन होगा। कांग्रेसजन पदयात्रा में शामिल होंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *