देवेंद्र यादव के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास एवं समर्थकों का तूफानी जनसंपर्क( बेलतरा क्षेत्र में 1 दिन में 200 जगह से ज्यादा स्थानों पर त्रिलोक श्रीवास् एवं सहयोगियों ने बैठक एवं जनसंपर्क किया), बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार श्री देवेंद्र यादव के पक्ष में लोकप्रिय कांग्रेस नेता ,श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 1, ने आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में तूफानी जनसंपर्क किया, और देवेंद्र पक्ष में जबरदस्त माहौल तैयार किया, श्रीवास के द्वारा 30 से ज्यादा सभाएं बैठक लिया गया, सभी सभा बैठकों में सैकड़ो के तादाद में क्षेत्रवासी उपस्थित थे, वही त्रिलोक के समर्थकों के द्वारा भी पूरे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 200 से ज्यादा स्थानों पर जनसंपर्क एवं सभा सम्मेलन आयोजित कर देवेंद्र यादव के पक्ष में अपील किया गया, एवं लोगों से सहयोग मांगा गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूरे क्षेत्र के कार्यकर्ता सरपंच जनप्रतिनिधि गढ़ महिला पुरुष अत्यधिक तादाद में उपस्थित थे, और सभी लोगों ने युवा प्रत्याशी देवेंद्र यादव को जीतiने का संकल्प लियाll

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *