
लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार के आखिरी दिन वार्ड नंबर 37 इंदिरा नगर वार्ड में भरी दोपहरी में पसीना बहा कर भरपूर कोशिश जारी है है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तोखन साहू को भारी मतों से जीताने के लिए एवं पुनः नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने के लिए जोर आजमाइश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र गुंबर पार्षद पति कृष्णा रजक युवा नेता पूर्वी मंडल के उपाध्यक्ष विकास सलूजा , विक्की रजक अंगद यादव श्रीमती रश्मि मौर्य एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।। जैसा की विदित है 2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन है और अब वोटिंग होते तक बिना ढोल बाजे के के व्यक्तिगत रूप से डोर टू डोर प्रचार कर सकते हैं इसी मध्य नजर आज पूरे ढोल बाजे के साथ सभी वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जोर आजमाइश की गई।।।