भाजपा के वरिष्ठ नेता धरम लाल कौशिक,अमर अग्रवाल, कृष्णा मूर्ति बांधी,सुशांत शुक्ला ने सयुक्त बयान देते हुए कहा कि बिलासपुर लोकसभा की प्रबुद्ध जनता भारत देश को विकसित भारत,छत्तीसगढ़ को विकसित छत्तीसगढ़ बनाने वोट करे।भारत को विश्व की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनाने वोट करे,गरीबों को घर दिलाने भाजपा को वोट करे,दुश्मनों से भारत की रक्षा करने मोदी जी को वोट करे,संविधान की रक्षा करने मोदी जी को वोट करे,ओबीसी आदिवासी समाज और अनुसूचित जाति वर्ग सहित सभी के अधिकारों की रक्षा करने मोदी जी को वोट करे।

भाजपा नेताओं ने सयुक्त बयान में कहा जहां मोदी जी ने देश में एक तरफ भारत का सम्मान बढ़ाने काम किया तो वही राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश के विरोध में बोलते रहे।भारत की हर उपलब्धि पर कांग्रेस ने सबूत मांगे,सेना तक को अपमानित करने से नहीं चूके।कांग्रेस के कई नेता सनातन धर्म को गाली देते रहे,श्री राम मंदिर का न्योता तक कांग्रेस ने ठुकरा दिया। ऐसी राम विरोधी,सनातन विरोधी कांग्रेस देशवासियों का कभी भला नही कर सकती।
अब तो कांग्रेस एससी एसटी और पिछड़े वर्ग के आरक्षण पर नजर गड़ाए बैठी है और अल्पसंख्यकों को उनका हक देना चाहती है यह संविधान के विरुद्ध है।

भाजपा नेताओं ने कहा कांग्रेस के इरादे खतरनाक है कांग्रेस के सबसे पुराने सलाहकार ,जिन्होंने कांग्रेस सरकार ने कई नीतियों को बनाया है ऐसे सैम पित्रोदा कहते है की अब भारत में भी विरासत टैक्स पर विचार होना चाहिए,अगर कोई पिता अपना 10 लाख अपने बच्चो को देना चाहे तो उसे 5.5 लाख सरकार देना चाहिए और केवल 4.5 लाख अपने बच्चो को देना चाहिए।यह बहुत खतरनाक विचार है इससे सभी लोगो मे दहशत का माहोल है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *