
♦️ थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध सरकण्डा पुलिस का प्रहार⚡⚡
♦️ धारदार हथियार लहराकर आने जाने वालों को भयभीत करने वाला आरोपी सरकंडा पुलिस की गिरफ्त में।
♦️ आरोपी के कब्जे से धारदार फरसा किया गया जप्त।
♦️ आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।

नाम आरोपी
तौफिक खान उर्फ गुल्ला पिता सादिक खान उम्र 19 वर्ष निवासी मुरूम खदान पठानपारा, थाना-सरकंडा जिला बिलासपुर (छ०ग०)
सरकंडा थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशो के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं भ्रमण की जा रही है। कि 12.05.2024 को टाउन भ्रमण दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि डीएलएस कॉलेज के सामने एक व्यक्ति धारदार फरसा हाथ में लेकर लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है। थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक तोप सिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। मौके पर घेराबंदी कर आरोपी तौफिक खान को पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक धारदार फरसा जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया।
