निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एम.डी.एम.ए. एवं कोकिन के साथ 01 अंतर्राज्यीय एवं 01 महिला सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया! आरोपियान स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से अपना नाम नेटफ्लिक्स के वेब-सीरिज ’’मनी हाईस्ट’’ से प्रभावित होकर सीरीज के किरदारों के नाम पर रखें थे। आरोपियों के कब्जे से 17 अलग – अलग छोटे जिप पॉलिथीन में रखें 2100 मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. एवं 6600 मिलीग्राम कोकिन, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 08 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 86,000/- रूपये, 03 नग सोने की चैन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग आई.पेड, 03 नग ए.टी.एम.कार्ड, 01 नग सिम कार्ड तथा ऑडी कार जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्व थाना खम्हारडीह में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्धकिया गया है ।