विधि आयाम प्रांतीय कार्यशाला संपन्न


धर्म जागरण समन्वय बिलासपुर के द्वारा धर्म रक्षा न्यास छत्तीसगढ़ के अंतर्गत प्रांतीय कार्यशाला विधि आयाम का आयोजन शहीद विनोद चौबे सामुदायिक भवन बिलासपुर में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय विधि प्रमुख श्री राम प्रसाद जी एवं धर्म जागरण समन्वय छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचारक श्री राजकुमार जी तथा हाई कोर्ट अतिरिक्त महाधिवक्ता धर्म जागरण समन्वय छत्तीसगढ़ विधि आयाम प्रमुख श्री आशीष शुक्ला जी विशेष रूप से उपस्थित थे श्री राम प्रसाद जी ने अपने उद्बोधन में सभी अधिवक्ता गणों को धर्मांतरण के संबंध में जानकारी दी तथा उनके ऊपर कैसे कार्रवाई करें कैसे वापसी कराया जाए इन सब बातों का उन्होंने जिक्र किया इस कार्यक्रम में धर्म जागरण समन्वय छत्तीसगढ़ प्रांत कोस टोली सदस्य राजेश मिश्रा, अरविंद दुबे,अनंत बाजपेई, रामकुमार, गौरव मिश्रा, जितेंद्र श्रीवास्तव ,उपेंद्र कुमार सत्पल्ली रायगढ़, आकाश मिश्रा रायगढ़, हेमा भट्ट रायगढ़ ,प्रीति महंत रायगढ़, उमाकांत सिंह चंदेल, श्रीमती अन्नपूर्णा तिवारी, अभिषेक तिवारी, सिद्धांत तिवारी, आनंद तिवारी, मोनू रजक, श्रीमती शोभा कश्यप, सुश्री सुनीता मानिकपुरी, नंद कुमारी कश्यप, अनुग्रह मिश्रा, श्रीमती बबीता ताम्रकार, भावेश कटारे दुर्ग, अमर मिश्रा, नीरज देवांगन दुर्ग, अश्वनी यादव दुर्ग, महेश नायडू दुर्ग, भावेश चावड़ा, सूर्यकांत शर्मा, विश्वनाथ सोनसरे, ए पी दास, ए पी वर्मा, विकास शुक्ला, निक्की शुक्ला, वेंकटेश तिवारी, विवेक कुमार वर्मा, करुणा निधि रायपुर, संजय वस्त्रकर कांकेर, परा श्रीवास्तव ,अभिषेक केशरवानी ,आदि एडवोकेट उपस्थित थे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *