गुम हुऐ भूपेंद लहरे पिता सत्यप्रकाश लहरे पिता हरप्रसाद लहरे उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम रलिया जयराम नगर बाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ने इस वक्त हमराह सरपंच किशोर भागर्व पिता अमृत लाल भागर्व उम्र 42 वर्ष निवासी याम लिया जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर का रहने वाला है।
इन्द हैंडलूम हाउस कस्यप कालोनी बिलानपुर
(घटना सहित)
सूचक सत्यप्रकाश लहरे पिता श्री हरप्रसाद लहरे उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम रलिया जयराम नगर बाना मस्तुरी जिला बिलासपुर ने इस वक्त हमराह सरपंच श्री किशोर भागर्व पिता श्री अमृत लाल भागर्व उम्र 42 वर्ष निवासी याम लिया जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर बाना उपस्थित आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया की इसका बड़ा लड़का भूपेन्द्र कुमार लहरे उम्र 28 साल जो इन्द हैंडलूम हाउस कश्यप कालोनी बिलासपुर में काम करता है जो रोज घर से मोटर सायकल डिलक्स क्रमांक CG22 U 4349 से आना जाना करता है दिनाक 05/06/2024 को भी अपने काम पर आया था जो रात्रि 08/30 बजे काम से टकरा लिया जाने को निकला है अभी तक घर वापस नहीं आया है आस पास रिस्तेदारी दुकान एवं संभावित स्थान में पालक गया पता नहीं चला गुम इसान का हुलिया कदलगभग 5 फिट 4 इस कदकाठीसाधारण, रंगगोरा, दाही मुछ रखा है सर सरक मोटा कटींग बाल है, पहनादा संतरा कलर का टी शर्ट, भूरा कमर का जीस पहुंचना हुआ है भाषा हिंदी छत्तीसगढ़ी बोलना है हवी तक पढ़ाई किया है दिमागी हालत ठीक है। सूचक की सूचना पर गुम इसान काय कर पतासाजी में लिया गया। पतासाजी हेतु सूचना कन्ट्रोल रूम विलासपुर के माध्यम से सभी जिले के थाना चौकी प्रभारी को एय DCB माया को UM से भेजा जाता है।