बी फ्रेंड फाउंडेशन” ने “मैत्री पथ” संगठन के सहयोग से लिंगियाडीह प्राथमिक विद्यालय में कापियों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे विद्यालय प्रांगण में हुई।
“मैत्री पथ “ के अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि यह पहल उनके शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक छोटा सा कदम है।
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने भी इस अवसर पर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि उनका संपूर्ण शाला परिवार सदैव बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तत्पर रहता है
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने “बी फ्रेंड फाउंडेशन” और “मैत्री पथ” संगठन का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के सहयोग से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित होते हैं।
कार्यक्रम के अंत में, सभी बच्चों को नई कापियां वितरित की गईं और बच्चों ने भी उत्साह के साथ अपनी खुशी जाहिर की।
इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन आता है।
कार्यक्रम में “ बी फ्रैंड फ़ाउंडेशन “ की ओर से टीम बिलासपुर की कार्यकर्ता श्रीमती विद्या शंकरन और “मैत्री पथ “संगठन की ओर से श्रीमती पी प्रमिला , श्रीमती वी रत्नलता , श्रीमती वंदना, श्रीमती कल्पना, श्रीमती अर्चना उपस्थित रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों की उपस्थिति रही ।