
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल तेज हो गई है। पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ नए चेहरों को मौका देने को लेकर अटकलें का दौर चल रहा है लेकिन अब स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है और एक नई तारीख छत्तीसगढ़ में विष्णु मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर सामने आई है 14 या 15 जून को 4 से 5 मंत्री शपथ ले सकते हैं इनमें सभी संभाग का समीकरण देखकर संतुलन बनाने की कोशिश की गई है बताया जा रहा है कि बस्तर क्षेत्र से लता उसेंडी को मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है। तो वही अनुभव का लाभ लेने के दृष्टिकोण से बिलासपुर से अमर अग्रवाल को मंत्री बनाया जा सकता है इसके अलावा दुर्ग संभाग से गजेंद्र यादव और रायपुर से पुरंदर मिश्रा का नाम भी आगे चल रहा है इसके अलावा बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल से दो मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है और उनके स्थान पर रायपुर संभाग से एक मंत्री जबकि एक अन्य संभाग से भी मंत्री बनाया जा सकता है और सरगुजा और बिलासपुर से एक मंत्री को हटाया जा सकता है

इन सभी अटकलें के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अप मुख्यमंत्री विजय शर्मा दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव से छत्तीसगढ़ में माओवादी को लेकर चल रहे अभियान की विस्तृत जानकारी ली इसके अलावा उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी रूपरेखा तय की जिसके बाद अब यह अटकलें लगाई जा रही है कि अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है