
लगातार खस्ता हाल सड़कों की वजह से आम जनों को सुविधा हो रही थी जिसे देखते हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्य को लेकर लगातार नगर निगम और पीडब्लूडी से मांग कर इन सड़कों को सुधारे जाने को लेकर पत्राचार के साथ मौखिक रूप से भी कहा जा रहा था खास तौर पर नगर निगम सीमा क्षेत्र में जुड़े नए ग्राम पंचायत में सड़क की समस्या काफी विकराल थी क्योंकि पिछले कुछ समय में इन ग्राम पंचायत में तेजी से बसाहट बड़ी है जिसकी वजह से सड़क सुविधा को बेहतर करने की मांग लंबे समय से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से हो रही थी

सड़क निर्माण के लिए पार्षद का सतत प्रयास
नगर निगम में शामिल होने के बाद जब यहां पार्षद का चुनाव संपन्न हुआ तो वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद के तौर पर लक्ष्मी यादव निर्वाचित हुए उनके निर्वाचन के बाद से लगातार वार्ड में विकास की गंगा को बहने की कोशिश हुई वह लगातार सुबह से शाम तक अपने क्षेत्र में दौरा कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू होते रहे और उन समस्याओं के समाधान के लिए लगातार नगर निगम को अवगत कराया इसके बाद समस्या के निराकरण और सड़क में सुधार करने पार्षद लक्ष्मी यादव के लगातार प्रयास के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ शासन और नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने यहां सड़क बनाने की स्वीकृति प्रदान की। देवरी खुर्द पुलिस चौकी से चंद्रशेखर आजाद नगर तक लगभग 600 मीटर की सड़क बनाने की योजना तैयार करते हुए इस पर काम शुरू हुआ है।यही नहीं इस सड़क की समस्या को देखते हुए पार्षद लक्ष्मी यादव ने नगर निगम की सामान्य सभा में भी इस मुद्दे को उठाया और इस सड़क को बनाने के लिए उन्होंने लगातार नगर निगम के अधिकारियों और महापौर से इस संबंध में चर्चा कर इसे पूर्ण करने के लिए प्रयासरत रहे तो वही विधानसभा चुनाव के पहले लगभग 42 लाख की लागत से इस सड़क को बनाने की स्वीकृति शासन से नगर निगम को मिली और इस पर टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई इस बीच विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लग गया और काम रुक गया

*पार्षद खुद कर रहे हैं सड़क की मॉनिटरिंग*
विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद नगर निगम के द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए संबंधित ठेकेदार को कहा गया जिसके बाद अब इस सड़क पर निर्माण कार्य शुरू हुआ है सड़क की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो इसे लेकर पार्षद लक्ष्मी यादव खुद प्रतिदिन सड़क के कार्य की मॉनीटरिंग कर रहे हैं ताकि एक मजबूत सड़क इस क्षेत्र के रहवासियों को मिल सके
पार्षद का वक्तव
इस संबंध में पार्षद लक्ष्मी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि देवरी खुर्द मुख्य मार्ग निर्माण के लिए नगर निगम के सामान्य सभा में प्रमुखता से गंभीरता से मजबूती के साथ इस रोड की समस्या को उठाया गया। प्रभारी मंत्री तत्कालीन मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया साथ ही निगम आयुक्त को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराकर सामान्य सभा में पार्षद के द्वारा देवरीखुर्द मुख्य मार्ग के मुद्दे को बहुत मजबूती के साथ रखा। इन सभी बातों को मजबूती के साथ सामान्य सभा में उठाया जिसके जवाब में नगर निगम के महापौर रामशरण यादव के द्वारा तत्काल निगम आयुक्त को आदेशित करते हुए इस रोड का एस्टीमेट तैयार करवाया गया और प्रशासन को भेजा गया और पार्षद लक्ष्मी यादव को इस बात कि भरोसा दिया नियम के सामान्य सभा में की जल्द ही इस रोड का निर्माण कार्य निगम के द्वारा कराया जाएगा
पार्षद लक्ष्मी यादव के प्रयास का ही प्रतिफल है कि आज या सड़क मूर्त रूप ले रहा है इसके लिए लक्ष्मी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, शहर विधायक अमर अग्रवाल सहित सभी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं का इसके लिए आभार जताया है