
19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 के आयोजन के क्रम मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी अगवाई मे संघ के पदाधिकारियों मे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक श्रीमति तनुजा सलाम जी से आज रायपुर मे भेट किया । संचालक मेडम जी ने 19वी यूथ नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का संज्ञान लेते हुए इस आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी लिया । वही उपरोक्त प्रतियोगिता दिनाक 15.06.2024 से 17.06.2024 तक बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) मे आयोजित किया जाना है । इस प्रतियोगिता मे देश के सभी राज्यो एवं अन्य इकाई (रेल्वे, ONGC आर्मी आदि ) से लगभग 1350 (बालक एवं बालिका) खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक, तकनीकी अधिकारी एवं आयोजनकर्ता भाग लेंगे । उपर्युक्त प्रतियोगिता हेतु संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर श्रीमती तनुजा सलाम जी के द्वारा 29.05.2024 को बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) का निरीक्षण करेंगे l इस मुलाक़ात मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी, महासचिव श्री अमरनाथ सिंह, वरि. सयुक्त महासचिव एवं सचिव जिला रायपुर श्री रविशंकर धनगर, सयुक्त सचिव जी॰ रवि राजा, प्रशिक्षक एवं सेलेक्टर श्री दिनेश कुमार तांडी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी ।
