


विदेशी छात्रों की पिटाई के बाद सुर्खियों में आया किर्गिस्तान में भारतीय छात्र भी फंसे हुए है। भारतीय छात्रों में से एक मेडिकल का छात्र विजय मंडल बिलासपुर के मस्तूरी का रहने वाला है। जब से इस घटना के बारे में विजय के परिजनों को पता चला तब से विजय के परिवार वाले डरे हुए है। विजय के माता पिता लगातार विजय से बातचीत कर उसका हाल जान रहे है,और उसे सही सलामत रखने भगवान से दुवा मांग रहे है।

विजय ने फोन पर माता पिता से बातचीत कर बताया की स्थानीय युवा बाहर से पढ़ने आए छात्रों को टारगेट कर रहे है। 18 मई की शाम उसके हॉस्टल के बाहर स्थानीय युवा प्रदर्शन कर रहे थे, जिससे छात्र घबराए हुए थे पर कुछ देर बाद स्थानीय पुलिस हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ दिया और रातभर हॉस्टल के बाहर सुरक्षा देते रहे। घबराए विजय मंडल के माता पिता छत्तीसगढ़ सरकार से उनके और अन्य बच्चों को सही सलामत वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं।
