“सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं “कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान” का भव्य शुभारंभ

“बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और महापौर रामशरण यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया भ्रमण दलों को रवाना”

“बिलासपुर एवं मुंगेली जिलों के तेईस मार्गों पर 200 से अधिक गांवों में हो रहा है शिक्षा सभा”

जांजगीर-चांपा :- “सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान” का शुभारंभ नेहरू चौक बिलासपुर से बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य एवं बिलासपुर महापौर रामशरण यादव के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विधायक सुशांत शुक्ला और विशिष्ट अतिथि बिलासपुर महापौर रामशरण यादव एवं अन्य मंचासीन अतिथियों ने हरा झंडा दिखाकर भ्रमण दलों को रवाना किया। “सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाभियान” के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशांत शुक्ला ने कहा कि सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाभियान के माध्यम से शिक्षा को गांव गांव तक पहुंचाने का पुनीत कार्य है जो अत्यंत प्रशंसनीय है। शिक्षा के द्वारा ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है। कार्यक्रम में सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष नंद किशोर डहरिया, महासचिव मनीष सेंगर, उपाध्यक्ष रहस लाल रात्रे, कोषाध्यक्ष मनोज खरे, पूर्व महा सचिव साखन दर्वे, सेवा निवृत्त सचिव एस.एल. रात्रे, आर.एल, सूर्यवंशी, ए. आर. सूर्यवंशी, प्रकाश सूर्या, मथुरा सूर्यवंशी, बी. एल. दिग्रस्कर, ताराचंद रत्नाकर सहित विभिन्न सर्किल के अध्यक्षों, अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने किया।

सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान के अंतर्गत भ्रमण दल बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के तेईस मार्गों पर निर्धारित मार्गों पर बच्चो युवाओं, माता-पिता, पालकों एवं अभिभावकों को कैरियर मार्गदर्शन के साथ प्रस्तावित “अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव फरवरी 2025 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण एवं मार्गदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान के अंतर्गत सीपत परिक्षेत्र के मार्ग एक में कुकदा से परसाही (कुकदा मड़ई परिक्षेत्र) में मुख्य वक्ता हरदेव टंडन के साथ अन्य वक्ता शशि भूषण पैगोर, डॉ. धर्मेंद्र भवानी, महेंद्र सूर्यवंशी, शिशुपाल प्रभाकर, कन्हैया सूर्यवंशी, श्रद्धा कुमार रोलेज, बजरंग गोयल, बाबू लाल गढ़ेवाल ने मार्गदर्शक नरेंद्र लहरें एवं वीरेंद्र कुमार लैहर्सन में भ्रमण किया। इसी मार्ग क्रमांक दो जांजी से कौड़िया सीपत परिक्षेत्र में मुख्य वक्ता प्रो. गोवर्धन प्रसाद सूर्यवंशी के साथ शत्रुहन लाल करियारे एवं प्रतीक राज ने मार्ग प्रभारी बी. आर. सत्यार्थी के मार्गदर्शन में गांवों में शिक्षा सभा किया। इस मार्ग तीन पंधी चारपारा से मधुवा गतौरा परिक्षेत्र, मार्ग चार खैरा से वेद परसदा गतौरा परिक्षेत्र, मार्ग पांच मटियारी से मोहरा सेलर परिक्षेत्र, मार्ग छह भाड़ी से बेलतरा, मार्ग सात सेलर से गढ़वल टेकर परिक्षेत्र, मार्ग आठ नवागांव से नवागांव (गिरजाबंद) सेमरताल परिक्षेत्र, मार्ग नौ खमतराई से सेमरी, मार्ग दस बिरकोना से भरारी सेमरताल परिक्षेत्र एवं मार्ग क्रमांक ग्यारह बहतराई से हरदीडीह बिरकोना परिक्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इसी तरह रतनपुर परिक्षेत्र के पांच मार्गों में भ्रमण दल के सदस्यों ने शिक्षा महासभा किया जिसमें मार्ग बारह में चोराहा देवरी से नवापारा सिंघरी परिक्षेत्र, मार्ग तेरह सिलदहा से भरवीडीह, मार्ग चौदह खूंटापारा से रानी बछाली, मार्ग पंद्रह घुनघट्टीपारा से धावा सेमरा चपोरा परिक्षेत्र और मार्ग सोलह दैजा से देवतरी दैजा बीजा परिक्षेत्र के गांव सम्मिलित हैं। भ्रमण दल ने छतौना परिक्षेत्र के सात मार्गों का भ्रमण किया जिसमें मार्ग सत्रह में चोरभठ्ठी से नरोतीकापा गनियारी परिक्षेत्र, मार्ग अठ्ठारह में भरनी से करहीपारा भरनी परिक्षेत्र, मार्ग उन्नीस बोदरी से चिरचिदा बेलमुंडी परिक्षेत्र, मार्ग बीस हापा से घुरु छतौना परिक्षेत्र, मार्ग इक्कीस काठाकोनी से तखतपुर खम्हरिया परिक्षेत्र, मार्ग बाइस तेलसरा से धमनी सेंवार परिक्षेत्र और मार्ग तेईस परसदा से लाल खदान गनियारी परिक्षेत्र के ग्रामों शामिल हैं सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि भ्रमण दल ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान की शुरुआत नेहरू चौक से हुआ। तृतीय चरण के अंतर्गत बिलासपुर से तेईस मार्गों में बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के ग्रामों के लिए प्रस्थान किया जिसमें 200 से अधिक ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है। ज्ञात हो कि फरवरी 2025 में प्रस्तावित "सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2024-25" की तैयारी के लिए बिलासपुर एवं मुंगेली क्षेत्र में ग्रामीण महाभ्रमण अभियान का यह तीसरा चरण है। इससे पूर्व प्रथम चरण में 08 दिसंबर को रायगढ़ जिले का, द्वितीय चरण में 15 दिसंबर को कोरबा, जांजगीर एवं सक्ती जिले के 200 से अधिक ग्रामों में भ्रमण किया जा चुका है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *