लायंस क्लब वसुंधरा ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया
बच्चों के बीच मेंराधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता लायंस क्लब वसुंधरा ने रखी यहप्रतियोगिता ऑनलाइन रखी गई थी जिसकी की समय सीमा रहता है 9:00 बजे से रात के 8:00 तक रखी गई क्लब के सभी सदस्यों ने अपने आसपास एवं पारिवारिक मित्रों के बीच में एक वर्ष से 10 वर्ष तक के बच्चों को राधा कृष्ण बना प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें उषा मुदलियार,सुधा परिहार, कोषा अध्यक्ष विनीता मिश्रा, गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल , चांदनी सक्सेना ने राधा कृष्ण बनाकर ग्रुप में भाग लिया छोटे बच्चों में अर्थ सक्सेना अनुज तिवारी अरनव कश्यप अरजोत चाहिल, समृद्धि सिंह, अद्विता अन्विका लोरीश शिवांश पलक कश्यप सभी बच्चों ने बहुत ही सुंदर राधा कृष्ण प्रस्तुति थी यह कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता क्लब सचिव अर्चना तिवारी के सौजन्य से संपन्न कराई गई विजेताओं का चयन दो वर्ग में किया गया 1 से 5 तक वर्ष के बच्चों में प्रथम अर्थ कश्यप और द्वितीय अरजोत चाहिल और दूसरे वर्ग में 10 वर्ष तक के बच्चों के बीच प्रथम राधा कृष्ण लोरिश एवं शिवांश द्वितीय समृद्धि सिंह, तृतीय अरनव कश्यप इसके अलावा अक्षिता खारिया, पलक कश्यप ,समृद्धि अद्विता मिश्रा, अनविका मिश्रा आहूजासभी, प्रति भागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed