*पोरा तिहार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत का एक अहम हिस्सा : कौशिक*
*पोरा त्यौहार के अवसर पर गृह निवास परसदा में नंदी बैल जोड़ी की पूजा अर्चना कर, मोहभट्टा में शिव बारात व शोभा यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक*
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ के पारम्परिक त्यौहार पोला त्यौहार के अवसर गृह निवास में नंदी बैल कि जोड़ी की पूजा अर्चना कर सभी को पोला की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही विधानसभा बिल्हा के ग्राम मोहभटटा स्थित भगवान शिव स्वयंभू भुवनेश्वर मंदिर से ग्राम ताला स्थित रुद्र शिव मंदिर तक बिल्हा के परिजनों के संग बारात व शोभायात्रा में सम्मिलित हुआ और भगवान शिव जी व बैल राजा नंदी जी का पूजा-अर्चना कर सभी को त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी
और सभी की सुख समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पोला कृषि क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस त्यौहार में खेती में काम आने वाले बैलों को सजाकर और उनकी पूजा करके उनके प्रति अपना आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हैं। यह कृषि परंपरा इसी तरह बढ़ती रहे और हम सभी के बैलों का जीवन सुख-समृद्धि से परिपूर्ण रहे! इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री सोमेश् तिवारी, श्री अशोक कौशिक, श्री कृष्ण चंद्र महापात्र, श्री बजरंग गोस्वामी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं संग बड़ी संख्या में ग्रामीण ज़न उपस्थित रहे।