


।। बिलासपुर! श्री शिशु भवन हॉस्पिटल बच्चों का एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का सीसीएल से पैनल में शामिल हो गया है इससे जुड़े लाभार्थी अब हमारे अस्पताल में कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं हम पहले से ही रेलवे, एनटीपीसी, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल, ई.एस.आई.सी. के लिए कैशलेस पैनल में शामिल है साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए भी हमारे यहां इलाज की सुविधा उपलब्ध है नवजात एवं बच्चों के समस्त जटिल प्रक्रियाएं भी आयुष्मान योजना के तहत करवाई जा सकती है श्री शिशु भवन हॉस्पिटल अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और अनुभवी वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम के साथ हर जरूरत के लिए संपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है

आज एसईसीएल कर्मचारी दीपक चौहान एवं पुष्पलता चौहान की पुत्री देवासी चौहान निवासी अनूपपुर एस. ई. सी.एल. कॉलोनी पूर्ण स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई 28/ 03 /2025 को गंभीर अवस्था में देवांशी चौहान को श्री शिशु भवन हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए श्री शिशु भवन हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तत्काल उसका इलाज शुरू किया बच्ची का बुखार बार-बार आता था जिसका की कई हॉस्पिटल में पूर्व में इलाज भी कराया गया था पर उसका कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ श्री शिशु भवन के डॉक्टर श्रीकांत गिरी ने बताया कि बच्ची के लिवर में इंफेक्शन एवं आंतरिक ज्वार की वजह से बार-बार बुखार आ रहा था जिसके बाद डॉक्टर श्रीकांत गिरी एवं उनकी पूरी वरिष्ठ अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का सफल उपचार किया और चार दिनों में ही बच्ची पूर्णता स्वस्थ हो गई

बच्चों के स्वस्थ होने पर श्री शिशु भवन के प्रबंधक नवल वर्मा और अस्पताल स्टाफ ने उसे उपहार देकर विदाई दी और उसके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की