
विश्व हिंदू सेवा दल, विश्व मानव परमार्थ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ पंडित श्रवण दुबे समुद्रशास्त्री से प्रभारी छत्तीस गढ़ अमर कांत तिवारी ने की शिष्टाचार मुलाकात ।। नव निर्वाचित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूतपूर्व सूबेदार पवन दुबे का उसलापुर बिलासपुर छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशन पर कटारी बाबा द्वारा हुआ स्वागत।।,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, नव नियक्त गऊ प्रकोष्ठ, प्रभारी छत्तीस गढ़,प्रफुल पांडे उर्फ फक्कड़ बाबा, वीरेंद्र श्रीवास ,,प्रवीण भारती के साथ भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड बिल्हा अध्यक्ष श्री विजय कौशिक ने किया सम्मानित।,,, वर्तमान परिवेश को देखते हुए सभी को इस माहौल को देखते हुए सावधानी बरतने के लिए आवाहन किया जिसमें नवनियुक्त पवन दुबे ने सभी को आवाहन किया की स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार प्रशिक्षण गुरुकुल कोचिंग सेंटर गुरुकुल गौशाला वृद्ध आश्रम सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से सीधे आम जनमानस जुड़े एवं मुख्य रूप से धारा प्रवाह से जुड़े स्वयं को मजबूत करें ,आसपास को शोषित पीड़ित को मजबूत करें ,आसपास सतर्कता व सावधानी रखे जिससे कोई भी बाहरी तत्व यहां पर किसी भी प्रकार का नुकसान ना करें ।किसी भी संधिग्ध व्यक्ति को अगर दिखता है तो स्वयं अपने कंट्रोल रूम थाना पत्रकार संघ को सूचित करें। 11 सूत्री कार्यक्रम आज पूरे भारतवर्ष में संवैधानिक रूप से कार्य कर रही है जिसके माध्यम से सुरक्षा के साथ,मोबाइल रूपी राक्षस के लिए गुरुकुल कोचिंग सेंटर ब्लॉक स्तर तक खोलने का आवाहन किया । जल्दी ही अपने वार्ड में गुरुकुल कोचिंग सेंटर का खोलने का निर्णय लिया।आज छतौना नियर हाई कोर्ट बिलासपुर छत्तीसगढ़ के समीप स्थित कार्यालय में अद्भुत दृश्य जहां पर आज अंतरराष्ट्रीय संरक्षक 1008श्री हिमानंद सरस्वती, राष्ट्रीय संरक्षक ,संरक्षक कैलाश राजपूत जी ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर जी के साथ सभी कोर कमेटी के सदस्यों के आशीर्वाद से हाई कोर्ट के सामने जीवन विहार बिलासपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थित कार्यालय में घोषणा किया गया। साथ ही आने वाले 21 जुलाई को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सभी को घोषणा नियुक्त किया जायगा , भव्य रूप तरीके से गुरू पूर्णिमा समारोह कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ पंडित श्रवण दिवस समुद्रशास्त्री , मिश्रा बंजारे शुभम् त्रिपाठी, कंचन पंडित,वैभव त्रिपाठी मनीष दुबे के द्वारा सेमिनार आयोजित हुआ बौद्धिक योगी गोष्ठी के माध्यम से चर्चा किया गया और चुनाव आचार संहिता के नियमों के पालन के साथ संस्था 11 सूत्री कार्यक्रम जिसके तहत शिक्षा रोजगार स्कीम डेवलपमेंट प्रशिक्षण सामाजिक कुरीतियों पर रोग गुरुकुल गौशाला सामूहिक विवाह के माध्यम से गुरुकुल कोचिंग सेंटर ब्लॉक स्तर तक खोलने की अवसर दिए गए जिससे सीधे आम जनमानस मुख्य धारा प्रवाह से जुड़कर पुनर्वास हेतु रोजगार स्वरोजगार के माध्यम से अपने जीवन को मजबूत करेगा। इसी क्रम में गांव प्रकोष्ठ के मुख्य प्रभारी प्रफुल पांडे फक्कड़ बाबा ने स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तत्वाधान में सरकार द्वारा रोजगार रोजगार व आम जनमानस को मजबूती के रास्ते दिए हैं सभी लोग इसका सहयोग ले वह अपने जीवन को मजबूत करें सभी ने बौद्धिक गोष्ठी के आनंद लिया अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को सर्वे भवंतु सकिना सर्वे संतु निरामया के भाव से समापन किया सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए 11 सूत्री कार्यक्रम के माध्यम से आम जनमानस कार्यक्रम में शामिल साथियों का मुख्य रूप से सहयोग मिला। प्रभारी समारोह के कार्यक्रम बधाई देते हुए क्रिप्टोकरंसी ई के बारे में जानकारी दी व जल्द ही सेमिनार की घोषणा की बात भी कहीं व संवैधानिक रूप से विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष यमुना वर्मा कार्यकारिणी कोर कमेटी कैलाश राजपूत के निर्देशित आदेश से आज शाम को वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन ऑफलाइन के द्वारा पूरे भारतवर्ष में सभी सदस्यों को बधाई दिए एवम जल्दी 11 सूत्री मांगों को लेकर को प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रफुल पांडे के साथ 11 सूत्रीय कार्यक्रम पर ज्ञापन जिला अधिकारी बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा जायगा जिसमें वह अपनी मांगों को लिखित में संवैधानिक रूप से प्रस्तुत करेंगे। अंत मे स्वागत समापन समारोह विजय कौशिक ने आयोजित करते हुए सभी सम्मानित साथियों को जय घोस के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।

