
लगातार बढ़ते सड़क दुर्घटना ने कहीं ना कहीं आम राहगीरों को आवागमन के दृष्टिकोण से अब सड़क पर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हे।जिसके मद्देनजर देर रात राखड़ से भरे वाहन ने ग्रामीण की जान ले।ली।यह हादसासड़क में टहलते समय तेज रफ्तार वाहन ने ग्रामीण को चपेट में ,ले लिया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा हे की वाहन किसी भाजपा नेता का हैवही मृतक धीरजू राम बोड़सरा का रहने वाला है।गौरतलब है की रात के अंधेरे में राखड़ से भरे वाहन गांव गांव में चलते रहते है।जिससे अब तक जिले में राखड़ वाहन से कई लोगों की मौतें हो चुकी हे।
