
आयुष बना ताइक्वांडो में स्टेट चैम्पियन तीसरा छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो स्टेट टूर्नामेंट रायपुर के स्लेम इग्लिस स्कुल में रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आये छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंग होरा जी छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रवि राय महासचिव रविशंकर धनगर टेक्निकल ऑफिसर दिलीप, संतोष निर्मलकर नारायणपुर से आर बलराम पुरी ने मैच का कमान सभाल कर टूनामेंट को शांति पूर्वक सफल बनाया जो कि रेफरी इंचार्ज भी रहे इस टूनामेंट में आये थे बिलासपुर, रायपुर, कोरबा, मुंगेली, पेंड्रा मरवाही, धमतरी,शक्ति, दुर्ग, रायगढ़, अंबिकापुर, से कुल 200 खिलाड़ियों ने भाग लिए जिसमे नारायणपुर से बालक मिनी में आयुष सिंग ने पुमसे में गोल्ड मेडल और खेयोरगी में ब्राउज मेडल जीत कर नारायणपुर का नाम रोशन किया आयुष के पे पिता बलराम सिंग जो कि 16 वी बटालियन में पदास्त है जो कि खेल में बहुत रूचि रखने वाले है अपने समय में बलराम सिंग ने सायकिल जैसे कई खेलो में भाग ले कर खेले है aaj अपने बेटे को एक अच्छे खिलाडी के रूप में देखना चाहते है आयुष सिंग ने इससे पहले और तीन स्टेट टूनामेंट खेल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके है सही समय में तबियत खराब ho जाने के कारण वो नेशनल में नहीं जा पाये थे पर इस बार नेशनल में चयन हुआ है to पूरी कोशिस है जाने कई कोच आर बलराम पूरी कई बात करे तो पिछले 4 सालो से नारायणपुर अबूझमाड़ के छात्र छात्राओं को नि: शुल्क मार्शल आर्ट की प्रशिक्षण दे कर अब तक 475 मेडल नारायणपुर को दे चुके है जिसमे से 60 खिलाड़ियों ने नेशनल खेले है 2023 में (SGFI) स्कुल गेम फेडरेसन आफ इंडिया में नेशनल खेले है जिसे राज्य सरकार आयोजित करती है हुनर मंद खिलाड़ियों का चयन कर उसे बड़ा मंच प्रदान करती है इन मार्शल आर्ट के अलावा बलराम पूरी अपने लेबल पर नारायणपुर में कई ख्लो का आयोजन करते रहते है सायकलिंग, स्केटिंग रेस, रस्साक्सी, बॉलीवाल, रस्सीखुद, फुटबाल, सभी खेल करा कर नारायणपुर के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक कर रहे है आयुष को नगरवासियो एवं विश्वदीप्ति स्कुल के प्रश्चर्य सभी ने बधाई दिए
