वार्ड क्रमांक 43 बंशीलाल घृतलहरें नगर अरपा नदी के किनारे बसे इस वार्ड में लगभग 9000 वाटर मौजूद है जो वार्ड की दिशा तय करते हैं ग्राम पंचायत देवरी खुर्द और ग्राम पंचायत दो बिहानी को सम्मिलित कर इसे वार्ड क्रमांक 42 और वार्ड क्रमांक 43 के रूप में नगर निगम में शामिल किया गया जब इन दोनों ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल किया गया था तब यहां के रहवासियों को उम्मीद थी कि यहां तेजी से विकास होगा ऐसा हुआ भी और वार्ड क्रमांक 42 और वार्ड क्रमांक 43 के दोनों पार्षद में यहां विकास की राह को आगे बढ़ाने में अपनी पूरी अहम भूमिका निभाई वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद परदेसी राज ने वार्ड में करोड़ों रुपए के विकास कर कर कर यहां मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया वार्ड में सड़क पानी बिजली नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करते हुए यहां जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा किया इसके अलावा यहां शासकीय योजनाओं को भी पहुंचने में अपनी अहम भूमिका निभाई
हालांकि नगर निगम में शामिल होने के समय वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की काफी कमी थी लेकिन 5 सालों में वार्ड पार्षद परदेसी राज के द्वारा यहां चौमुखी विकास करने की कोशिश की गई और सड़कों का जाल बिछाया गया कई मीटर सीसी रोड सड़क की स्वीकृत कराकर वार्ड में सड़कों को सीसी रोड से जोड़ा इसके अलावा मुक्तिधाम शेयर निर्माण स्ट्रीट लाइट कनेक्शन सहित प्राइमरी स्कूल निर्माण और पेयजल सप्लाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया इसके अलावा 6 जगह पर सिंटेक्स की टंकी बनाई गई तो वहीं वार्ड क्रमांक 43 के आवश्यक मोहल्लों में 7 लाख का बिजली कनेक्शन भी दिया गया यह सारे काम पिछले 5 सालों में परदेसी राज के कार्यकाल में ही पूर्ण हुए हैं वही एक बार फिर से नगर निगम के चुनाव है
और परदेसी राज कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी के रूप में वार्ड की जनता के सामने है ऐसे में फिर से परदेसी राज इस विकास की गंगा को वार्ड में करने का दवा कह रहे हैं। उनकी बातों में सच्चाई भी है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने 5 सालों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है वह दर्शाता है कि किस तरह से विकास की नई रहा यहां घड़ी गई है जाहिर तौर पर अगर फिर से एक बार जनता उन्हें वार्ड की कमान सौंपती है तो यही विकास कर उन्हें आगे भी देखने को मिलेगा यह वादा परदेसी राज कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड की जनता से कर रहे हैं