



लायंस क्लब वसुंधरा ने मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार
3 तारीख बसंत पंचमी के उपलक्ष में लायंस क्लब वसुंधरा ने क्लब सदस्यों के साथ में सरस्वती पूजन किया अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ने दीप प्रजव्लन कर सरस्वती माता का आवाह्न किया सरस्वती वंदना के साथ-साथ मां सरस्वती की स्तुति भी की गई उपस्थित सदस्य सचिव अर्चना तिवारी, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, चांदनी सक्सेना, मंगला कदम ,सलमा बेगम ,मंजू मिश्रा, विनीता (चंद्रप्रभा) मिश्रा, मंजुला शिंदे, शारदा कश्यप, गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल , हंसा सेलारका, रत्ना खरे, उषा मुदलियार रहीं



