
बिलासपुर- नगर निगम महापौर के चुनाव में दिलचस्प मोड़ आया है , इस बार बिलासपुर ने अपना मन बदलते हुवे न कमल न पंजा पर निशान , हमारा बटन दबेगा तीर कमान जीतेगा,बिलासपुर नगर निगम की सशक्त महिला प्रत्याशी रेवती यादव जनता की पहली पसंद बन गयी है।
नगर निगम क्षेत्र के लगभग 60 से अधिक वार्डो में सघन जन सम्पर्क करने पर यह प्रतिक्रिया आयी है कि पार्टियो के द्वारा बड़े बड़े वायदे ,घोषणा पत्र,संकल्प पत्र जारी किए जाते है जिनका 5 से 7 दिन तक भयंकर प्रसार होता है लोग लोक लुभावन वायदों में फस जाती है और फिर जब वो वायदे पूरे नही हो पाते है तब जन मानस के पास पश्चताप के सिवाय हाथ मे कुछ नही होता किन्तु इस बार जनता के जन मन मे यह विचार है कि दोनों पार्टियों के लोगो की हमने जिताया है और पांच साल पछताया है अब हम तीसरा विकल्प चुनेंगे, पढ़ी लिखी योग्य प्रत्याशी रेवती यादव को अपना मत देंगे। मेरा वोट रेवती यादव को दूंगा कहते सुनते देखा जा सकता है। जनता से मिलने पर रेवती यादव ने अपील करते हुवे कहती कि एक अवसर मुझे देवे मैं आप लोगो के बीच से ही हु आप लोगो के दुख दर्द को जानती समझती हूं, बिलासपुर का सुदृढ़ विकास कैसे होगा इसकी चिंता मुझे है मैं निगम के द्वारा बिजली,सड़क,पानी आदि आदि की व्यवस्था तो करूँगी ही साथ ही निगम को आर्थिक तंगी से बाहर लाने की पुर जोर कोशिश करूँगी। नगर निगम के कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान ,उनका नियमितीकरण,स्थायीकरण के साथ तमाम मुद्दों को पूर्ण करूँगी ,जब कर्मचारी वर्ग जो कज दिन रात निगम का कार्य करते है न्याय नही मिलेगा तो जनता के साथ न्याय कैसे होगा।
मैं पार्टी के प्रत्याशी से बेहतर परिणाम बिलासपुर को दूंगी,वायदों ,व घोषणा पत्र के छल छलावों से दूर, पैसा,प्रचार,पोस्टर व किसी प्रकार के लालच में आये बिना निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप जनता निष्पक्ष होकर बिलासपुर के विकास के लिए मुझे अर्थात तीसरा विकल्प रेवती यादव जो कि बेहतर विकल्प है को चुने तीर कमान (धनुष बाण)निशान पर अपना मत बटन दबाकर देवे।
रेवती यादव की जिताने शिव सेना के प्रमुख पदाधिकारी सहित जनता का भी भरपूर सहयोग रेवती यादव को मिल रहा है जो कि उनकी जीत का संकेत है।