जिला पंचायत क्र. 3 में स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में चौतरफा माहौल ,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास की धर्मपत्नी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास गाड़ी छाप से चुनाव लड़ रही है, उनके पक्ष में आज कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने आज बिल्हा मस्तूरी बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों का दौरा कर दर्जनों सभाएं लिया, इस अवसर पर अनेक सभा में उपस्थित हजारों लोगों ने श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के गाड़ी छाप को विजय श्री दिलाने का संकल्प लिया, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी श्रीमती स्मृति त्रिलोक भी दर्जनों ग्रामों का दौरा की, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में चारों तरफ लहर स्मृति त्रिलोक श्रीवास के गाड़ी छाप का दिख रहा है, जिला पंचायत क्षेत्र के चारों तरफ तीनों विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव में उनके पक्ष में जबरदस्त माहौल है ,चारों तरफ माहौल स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में गाड़ी छाप में बना हुआ है, इस अवसर पर उपस्थित एन हजारों लोगों को कई सभाओं में स्थित लोक स्वास्थ्य ने कहा कि वह लगातार 25 वर्षों से अधिक बिना किसी पद के आम जनमानस जनता जनार्दन का सेवा कर रहे हैं ,और 12 महीना जनता के बीच रहते हैं, सिर्फ चुनाव के समय सक्रिय हो ऐसे वह नेता नहीं है, क्षेत्र के विकास के लिए शांति प्रगति और विश्वास के लिए वह उन्हें उनके जीवन संगिनी को समर्थन दे,, उनके पक्ष में जनमानस के हो जाने से उनके जीत पक्की मानी जा रही हैll

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *