

लखन लाल देंवागन श्रम,व उद्योग व वाणिज्य मंत्री छत्तीसगढ़ क़ो नगर निगम कोरबा व छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम में ऐतिहासिक जीत ग्राम पंचायत, जनपद, ज़िला पंचयात में बधाई शुभकामनायें दी, छत्तीससगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक, व पिछड़ा वर्ग कर्मचारी, अधिकारी संगठन (अपाक्स ) के प्रदेश महामंत्री मुकेश पुरी गोस्वामी, सत्येंद्र देवागन अध्यक्ष आपक्स छत्तीसगढ़ व टीम कमलेश राजपूत सचिव, कुडो एसोसिएशन बिलासपुर, उमेश गिरी गोस्वामी सचिव दशनाम गोस्वामी समाज जिला बिलासपुर, रोशन पुरी गोस्वामी कोषाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो उपस्तिथित थे, श्रमिक खेल महोत्सव, श्रम अधिनियम, विभागीय पदोन्नति व वेतन विषगति से सम्बंधित चर्चा की गई, एवं नये दुकान स्थापना अधिनियम 10 श्रमिकों में लागु करवाने व पंजीयन, अनुगप्ति श्रम विभाग श्रमिक से करवाने का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा व राजस्व में वृद्धि होंगी lहित में निर्णाय लेने से श्रमिकों में ख़ुशी की लहर है, व आभार व्यक्त किया l

