
◆ घटना में प्रयुक्त एक लोहे का पट्टीनूमा राड जप्त।
गिर० आरोपी का नाम- शिव खाण्डे पिता परस खाण्डे उम्र 28 साल निवासी गतौरा थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर सतोष कांत दिनाक 23.05.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.05.2025 को अपने एकलौता लडका शशीकांत उम्र 20 साल के साथ किराना दुकान में था तब दोपहर करीब 04:00 बजे मेरे दुकान के पास समुद कुमार खाण्डे उम्र 48 साल निवासी गतौरा ने नशे के हालत में बैठा था और मेरे दुकान से पानी पाउच राजश्री को खरीदा और उसका पैसा नहीं दिया पानी पाउच को वहीं फाडकर सतोष गेंदले के सिर में जबरन डाल रहा था जिसको सामान का पैसा दो कहने पर अचानक गुस्से में आकर मुझे मा बहन की गंदी गंदी गाली दिया और जान से मारने की धमकी दिया और तुम्हारा पैसा अभी देता हूँ कहकर वहा से मोटर सायकल स्टार्ट करके अपने घर गया और सुमेद्र खाण्डे ने 100 रूपये लाकर मेरे लड़का शशी कात को मां बहन की गाली देते हुए पैसा को दिया तब मैं सुमेन्द्र खाण्डे को गाली गलौच करने से मना किया तब वह गाली देते हुए अपने घर तरफ चला गया फिर कुछ देर बाद सुमेन्द्र खाण्डे ने अपने छोटे भाई शिव खाण्डे उम्र 28 साल को साथ में लेकर शाम करीबन 06.30 बजे आया और दोनो भाई ने मिलकर मेरे लडका शशीकांत को आज इसका मर्डर कर देने की धमकी दे रहे थे इसी बीच मेरी पत्नि अशोक बाई एवं छोटा भाई सतराम कांत हल्ला सुनकर घर तरफ से दौडते हुए मेरे दुकान के पास पहुंचे थे की शिव खाण्डे ने हाथ में रखे लोहे के पाईप से मेरा लडका शशीकांत को जान से मारने की नियत से सिर में प्राण घातक हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गभीर चोट लगी खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गया था मैअपने पत्नि अशोक बाई एवं छोटा भाई सतराम कांत साथ बीच बचाव करने के लिए गये तो सुमेन्द्र खाण्डे एवं उसके घर के अन्य लोग ने मिलकर हाथ मुक्का पत्थर लकड़ी के डण्डा से हम तीनों को मारपीट किये है। विवेचना के दौरान आरोपी शिव खाण्डे पिता परस खाण्डे उम्र 28 साल निवासी गतौरा थाना मस्तरी जिला बिलासपुर को उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का पट्टीनुमा औजार आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी कोआज दिनाक 25.05 2025 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
सतोष कांत दिनाक 23.05.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.05.2025 को अपने एकलौता लडका शशीकांत उम्र 20 साल के साथ किराना दुकान में था तब दोपहर करीब 04:00 बजे मेरे दुकान के पास समुद कुमार खाण्डे उम्र 48 साल निवासी गतौरा ने नशे के हालत में बैठा था और मेरे दुकान से पानी पाउच राजश्री को खरीदा और उसका पैसा नहीं दिया पानी पाउच को वहीं फाडकर सतोष गेंदले के सिर में जबरन डाल रहा था जिसको सामान का पैसा दो कहने पर अचानक गुस्से में आकर मुझे मा बहन की गंदी गंदी गाली दिया और जान से मारने की धमकी दिया और तुम्हारा पैसा अभी देता हूँ कहकर वहा से मोटर सायकल स्टार्ट करके अपने घर गया और सुमेद्र खाण्डे ने 100 रूपये लाकर मेरे लड़का शशी कात को मां बहन की गाली देते हुए पैसा को दिया तब मैं सुमेन्द्र खाण्डे को गाली गलौच करने से मना किया तब वह गाली देते हुए अपने घर तरफ चला गया फिर कुछ देर बाद सुमेन्द्र खाण्डे ने अपने छोटे भाई शिव खाण्डे उम्र 28 साल को साथ में लेकर शाम करीबन 06.30 बजे आया और दोनो भाई ने मिलकर मेरे लडका शशीकांत को आज इसका मर्डर कर देने की धमकी दे रहे थे

इसी बीच मेरी पत्नि अशोक बाई एवं छोटा भाई सतराम कांत हल्ला सुनकर घर तरफ से दौडते हुए मेरे दुकान के पास पहुंचे थे की शिव खाण्डे ने हाथ में रखे लोहे के पाईप से मेरा लडका शशीकांत को जान से मारने की नियत से सिर में प्राण घातक हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गभीर चोट लगी खून से लथपथ होकर जमीन में गिर गया था मैअपने पत्नि अशोक बाई एवं छोटा भाई सतराम कांत साथ बीच बचाव करने के लिए गये तो सुमेन्द्र खाण्डे एवं उसके घर के अन्य लोग ने मिलकर हाथ मुक्का पत्थर लकड़ी के डण्डा से हम तीनों को मारपीट किये है। विवेचना के दौरान आरोपी शिव खाण्डे पिता परस खाण्डे उम्र 28 साल निवासी गतौरा थाना मस्तरी जिला बिलासपुर को उसके घर में दबिश देकर पकड़ा गया तथा घटना में प्रयुक्त एक लोहे का पट्टीनुमा औजार आरोपी के पेश करने पर जप्त किया गया। आरोपी दिनांक घटना को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी कोआज दिनाक 25.05 2025 को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।