गौतस्करी के मुख्य दिशा रूड है रायगढ़ जिला एकताल में गाय से लदी पिकप पलटी तीन गाय मृत

सरपंच हिमांशु नेतृत्व ग्रामीणों के सहयोग बाकि गायों की जान बची

रायगढ़ / गौ तस्करी की बात करें तो रायगढ़ ओड़िशा सीमा होने के कारण हमेशा सुर्खियों में रहा है जहाँ से गौ तस्कर हमेशा रायगढ़ से ओड़िशा झारखण्ड बंगाल बंगलादेश तक गौ तस्करी करने के बड़ा खुलासा होता रहा है पर ये थमने रुकने के नाम नहीं ले रहा है जिसके उदाहरण फिर देखने को मिला रायगढ़ से ओड़िशा सीमा पर ग्राम पंचायत एकताल में जब पिकप गाड़ी के एकसल राड टूटने से गाड़ी पलटी हुई तब एकताल ग्राम पंचायत के सरपंच सामाजिक कार्यकर्ता सरपंच संघ अध्यक्ष हिमांशु चौहान के तत्काल सक्रियता अन्तर्यामी होता, प्रफुल्ल पंडा अन्य ग्रामीण के सहयोग से गौ तस्कर पिकप गाड़ी से मृत तीनों गाय को पोस्टमार्टम के बाद दफनाया गया एवं जीवित घायल गायों के मेडिकल कराया गया फरार आरोपीयों को पकड़ने कनक तुरा ओड़िशा पुलिस के सक्रियता संबलपुर रेंगाली ओड़िसा पुलिस की सहयोग से से आरोपी को पकडकर चकरधर चक्रधर थाना को सुपुर्द किया गया अब देखना ये लाजिमी होगा की ग्राम पंचायत एकताल की सक्रियता ने गौ तस्करी को पकड़ने उन्हें सजा दिलाने में जो उदाहरण प्रस्तुत किया है उतना ही उदाहरण पुलिस विभाग आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाती है या नहीं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *