क्लासिक प्लस का मेगा हेल्थ कैंप संपन्न


समाज सेवा में अग्रणी लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस के द्वारा
8 जुलाई, 9 जुलाई, 11 जुलाई 2025 तीन दिवसीय विशाल मेगा हेल्थ केम्प संम्पन्न हुआ, कृष्णा पब्लिक स्कूल के तीनों ब्रांचो मे लगभग 3500 बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच कर विशेषज्ञों द्वारा बच्चों क़ो स्वस्थ्य रहने की जानकारी दिए है, विशेष परेशानी मे बच्चों के पेरेंट्स क़ो प्रिस्क्रिप्शन पेड में लिखकर दिया गया. इस मेगा कैंप में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज इन डॉक्टरों के द्वारा किया गया सभी डॉक्टरों का स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमति रूम्की अंबष्ट के द्वारा वृक्ष एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया,
इस कार्यक्रम मे
डॉक्टर्स के. के.श्रीवास्तव,
डॉ लव श्रीवास्तव,
डॉ ऍम.एस. खान,
डॉक्टर दुष्यंत खत्री,
डॉ.मिताली खत्री,
डॉ अर्नव मुखर्जी,
डॉ. अमित स्वर्णकार,
डॉ प्रकाश खरे,
डॉ आकांक्षा कश्यप,
डॉ सुखनन्दन साहू,
डॉ.मनोज चंद्राकर,
डॉ. नम्रता सिंह,
डॉ. विनीता बंजारे,
डॉ.भूमिका साहू
डॉ.सुरभि राजगीर
डॉ. राजेश दुबे
डॉ. राघवेन्द्र सिंह
डॉ. निधि गुप्ता
डॉ. विवेक महावर
डॉ. घनश्याम गंगवानी
डॉ. आर.के.यादव,
इस मेगा हेल्थ कैंप में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन पवन मलिक एवं निषेश वर्मा, लायन आशीष अग्रवाल जी विशेष उपस्थिती रही ,
तथा लायंस क्लब बिलासपुर क्लासिक प्लस की ओर से श्री विष्णु गुप्ता, राजेश मिश्रा, महेश स्वर्णकार, किशोरी शरण गुप्ता, परमेश्वर तिवारी, अर्शद खान,अजय गुप्ता, विशाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, अशोक स्वर्णकार श्रीमती माधवी स्वर्णकार, लायन उषा मिश्रा, लायन कमलेश गुप्ता, लायन निशा गुप्ता, लायन कविता गुप्ता, लायन प्रीति गुप्ता, लायन कल्पना गुप्ता, लायन पदमा गुप्ता,लायन रेनू गुप्ता, लायन राधिका स्वर्णकार लायन लक्ष्मी सराफ, उपस्तित थे /

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *