





मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत महमंद में छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली की महा उत्सव का कार्यक्रम रखा गया
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सूर्या
दिन गुरुवार ग्राम पंचायत महमंद में दिन भर हरेलीउत्सव का माहौल रहा
छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता नारियल फेंक प्रतियोगिता एवं 400 से ज्यादा बुजुर्गों का सम्मान साल एवं श्रीफल से किया 500 से ज्यादा बच्चे एवं युवा गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिए जीतने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 500 1000 एवं 1500 रुपए का सम्मान स्वरूप राशि एवं साल श्री फल से सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष डीआर कृष्णमूर्ति बांधी पूर्व कैबिनेट मंत्री,, अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या जिला पंचायत सभापति स्वास्थ्य परिवार कल्याण सरपंच पूजा विक्की निर्मलकर , बी पी सिंह मंडल अध्यक्ष रवि बरगाह, रेलवे मंडल अध्यक्ष मुकेश राव, राकेश सूर्यवंशी अमित रजक कुलदीप रजक ओमप्रकाश सूर्यवंशी शैलेंद्र तिवारी, माधव साहू, वार्ड पंच शत्रुघ्न कश्यप, वार्ड पंच रामा टंडन जी, संजय सूर्यवंशी, गंगे निर्मलकर, सीना यादव, पूर्व सरपंच धरमलाल सूर्यवंशी, ललन सूर्यवंशी, हर्ष केडिया शिवम, किशन रजक, आदि मुख्य रूप से शामिल हुए





