




नन सिस्टर की रिहाई पर , चर्च ऑफ़ क्राइस्ट ने ईश्वर को धन्यवाद दिया :——–
चर्च ऑफ़ क्राइस्ट में सीनियर पास्टर सुदेश पाल के नेतृत्व में निर्वाचित प्राचीन समूह द्वारा रविवार आराधना में ईश्वर के प्रति आभार प्रकट करते हुए , कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया। दोनों नन सिस्टर को एन,आई,ए , कोर्ट से जमानत मिलने पर पूरे मसीह समाज में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। ।
इस परिपेक्ष में देश-विदेश के क्रिश्चियन कमेटी ने रविवार को चर्च में उपस्थित होकर , ईश्वर को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया । नौ दिनों से चले आ रहे , नन सिस्टर के लिए क्रिश्चियन समाज के अलावा , अन्य धर्म के लोग भी ईश्वर से दुआएं मांग रहे थे ,ननो की सलामती के लिए, जो पूरी तरह बेगुनाह थीं। विरोधी ताकतों के लिए , जिन्होंने इन पर झूठे और निराधार आरोप लगाए , षड्यंत्र के तहत मामला बनाया , इनके सद्बुद्धि के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की गई, कि प्रभु इन भटके और भ्रमित लोगों को सही मार्ग दिखाएं ।
इस अवसर पर पास्टर सुदेश पाल ने अपने संदेश में बताया कि सहिष्णुता सर्व धर्म सद्भाव भारतीय संस्कृति का मूल आधार है । भारतीय संस्कृति यह बताती है कि प्रत्येक व्यक्ति सभी धर्म और संप्रदाय के प्रति सद्भाव व समरसता बनाए रखें, और सभी धर्म का आदर करें । आगे उन्होंने बताया कि सत्य परेशान हो सकता है परंतु पराजित नहीं हो सकता। शामुएल वालेस , श्रीमती मंजू निशा, एंजलिना पाल, शीबा लुइस और माग्रेट पाल ने अपने-अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम में विल्सन जॉन मसीह, अरविंद कुमार, मुकेश पॉल , सनी जॉन, प्रवीन जैसल , राकेश पाल ,नार्मन हेनरी, जार्डन फ्रांसिस ,अजय सिंह, रवी हजारिया, जेरल डैनियल, मनीष दास , एंजलिस संवत, अरूणा कुमार , रीना दास, सुनीता डैनियल ,श्वेता दास , फ्रेनी मसीह, रूत बारा, मधुबाला मीनू सिंह , शालिनी दास, ज्योति वालेस, आशा कैवर्त , आदि उपस्थित रहे।
04–08–2025 पास्टर सुदेश पॉल
98274–86240




