


बीजेपी कार्यकर्ता धनंजय गिरी गोस्वामी के विरुद्ध SP बिलासपुर को हर वर्ग के लोगों ने मिलकर की शिकायत, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह जी ने दिया आश्वाशन
बिलासपुर का बी जे पी कार्यकर्ता एवं असमाजिक तत्व धनंजय गिरी गोस्वामी के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भारतीय नगर समेत बिलासपुर में हिंदू मुस्लिम भड़काव पैदा करके लड़वाने के प्रयास में गलत गलत भड़काऊ पोस्ट करी गई है, और लगातार ऐसा किया जाता रहा है।
साथ ही भारतीय नगर के निवासी शेख मकसूद हसन के विरुद्ध फर्जी FIR दर्ज करवाकर धनंजय गोस्वामी और बीजेपी के कई कुंठित लोगों के द्वारा फसाया गया है, इसके विरोध में आज भाईचारा एकता मंच और सभी समुदाय के लोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर शिकायत दी गई, उनके द्वारा कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया और मामले को ASP सिटी महोदय को रेफर किया गया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता एवं वार्ड 24 के छाया पार्षद शहीद कुरैशी, प्रियंका शुक्ला ( प्रदेश उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी) विवेक यादव, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष बंजारे, मुकीम भाई, भारतीय नगर के सदर राजिक अली, सामाजिक कार्यकर्ता सज्जू खान, सूरज, नितिन कुजूर,मिलाभ गिरी गोस्वामी, शौकत अली, आयुष पांडे,प्रांजल ठाकुर, अकील , अधिवक्ता केसरजहा,आरिफ समेत अन्य कई लोग शामिल रहे।


