जप्ती 14 नग buprenarphine ip, 48 नग avil ip, 8 मोबाइल बिक्री रकम 3,600.00 रुपया

नाम आरोपी
1 श्रीमती बबली साहू पिता भास्कर साहू 34 साल निवासी सारबहरा गौरेला

जप्ती 17 नग buprenarphine ip, 62 नग avil ip, 1 मोबाइल बिक्री रकम 4,400.00 रुपया

अपराध क्रमांक:- 67/2024
धाराः- 21, 22 सी एनडीपीएस एक्ट

नाम आरोपी=== श्रीमती नसरीन पति मोहम्मद नावेद अली उम्र 30 साल निवासी भरियान खोर पुराना गौरेला

जप्ती 12 नग buprenarphine ip, 31 नग avil ip, 1 मोबाइल बिक्री रकम 1,000.00 रुपया

थाना पेंड्रा
अपराध क्रमांक:- 51/2024
धाराः- 22 सी एनडीपीएस एक्ट

नाम आरोपी ==प्रिंस रजक पिता स्वर्गीय कमला प्रसाद रजक 22 साल वार्ड नंबर 7 खैरमाई चौक गौरेला

नशे के खिलाफ प्रभावी रोक संबंध में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता केद्वारा सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल संचालकों की बैठक किया जाकर जिले में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गौरेला को सूचना प्राप्त हुई कि दो बालक बाबा तालाब के पास नशे की हालत में बैठे हुए हैं थाना प्रभारी टीम भेज कर उन बालकों से जानकारी प्राप्त की जो चौंकाने वाला था वह दोनों मेडिकल का नशा करना बताएं तथा सारबहरा के बबली साहू एवम् पुराना गौरेला के नसरीन अली के पास से खरीद कर इंजेक्शन लगाना बताए तथा यह भी बताए कि गौरेला का प्रिंस रजक इनको इंजेक्शन लाकर देता है।

थाना प्रभारी गौरेला के द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल आवत कराया गया इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा थाना प्रभारी गौरेला एवं सायबर सेल को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किये। थाना गौरेला एवं सायबर सेल की टीम के द्वारा तीनों आरोपियों के बारे में जानकारी ली गई जो दो आरोपीगण अपने घर में तथा एक आरोपी पेंड्रा में होने की जानकारी प्राप्त होने पर दूसरी टीम थाना पेंड्रा एवम साइबर सेल की तैयार कर एक साथ तीनों को हिरासत में लिया गया जिनसे प्रतिबंधित एम्पूल, बिक्रीरकम, मोबाइल आदि जप्त किया गया है। नारकोटिक एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए कार्यवाही किया जाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *