नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा बिलासपुर छत्तीसगढ के अंतर्गत आज हाई कोर्ट में राज्यपाल समेत अन्य विवाह विपयों का हुआ आगमन।
ट्राला चालकों को कानून का कोई डर नहीं भी वीआईपी मूवमेंट में भी बीच में राम मंदिर चकरभाठा में मार्केट में किया निकासी।

चकरभाटा राम मंदिर बिलासपुर बोदरी छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आज राज्यपाल का हाईकोर्ट में आने के कार्यक्रम के तहत पुरा रायपुर हाई कोर्ट रोड से लेकर चकरभाटा एयरपोर्ट तक चकाचक पुलिस की व्यवस्था पुस्तक की गई साथ में सफाई वाले भी अपनी ड्यूटी गाड़ी से लेकर मशीनों अत्याधुनिक मशीनों के साथ सफाई कर रहे थे। जिससे कि शासन प्रशासन ने की चकाचक व्यवस्था हाई कोर्ट के सामने का रोड हुआ पूरा साहब लेकिन इसी बीच चकरभाठा में मार्केट राम मंदिर पर ट्राला वालों की दिखाई नाजायज हरकत वीआईपी मूवमेंट होने के बाद भी में मार्केट से भीड़ के इलाके में निकल रहे थे ट्राला पुलिस की कर सभी पर खड़ी थी जबकि बेखौकर पर निकल जा रहे हैं जबकि शासन प्रशासन राजस्व के द्वारा अभी-अभी नगर पंचायत बोदरी चकरभाठा में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया था । क्योंकि शारदीय नवरात्र कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पत्रकार एसके दुबे समुद्र शास्त्री राष्ट्रीय अध्यक्ष संरक्षक अखिल भारतीय हिंदू राष्ट्र निर्माण सी विश्व हिंदू सेवा दल विश्व मानव परमार ट्रस्ट के साथ वन मैन आर्मी नेशनल सिक्योरिटी ग्रुप के ऑपरेशन डायरेक्टर ने आज सभी को निवेदन किया वह सभी को यह आश्वासन दिया कि जल्दी प्रशासन की ओर से फिर बड़ी कार्यवाही के साथ बची हुई अतिक्रमण को हटाया जाएगा जिससे नगर पंचायत बोदरी के रहवासियों को आने-जाने और में मार्केट में जाम की सुविधा से निजात मिलेगी त्योहारों के मामले में नगर परिषद बोदरी अतिक्रमण मुक्त करके सारे रोड़ों को साफ करेगी जिससे लोग आम जनमानस खरीदी बिक्री करने के लिए परेशान ना हो लेकिन यहां पर पॉल उल्टी खोल दिखाई दे रही है आम दिन की तो बात छोड़िए आज जबकि विप मोमेंट था वहां पर ट्राली का प्रवेश जबकि इस बारे में थाने में मुंशी जी से जब पता किया गया तो उन्होंने कहा कि पुलिस पुल के उसे पर से लेकर नया पर हर जगह मुस्तैयत है कोई चांस नहीं बनता की कोई ट्राला आए पर जब उन्हें फोटो वीडियो भेजा गया तो उनके पास भी कोई संतुष्ट भारत जवाब नहीं था लिहाजा आए दिन ट्राला से कई बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है चकरभाठा में बीएसपी का एक रोड है जहां दिन भरसैकड़ो ट्रेल निकलते हैं गार्ड कभी रहता है कभी नहीं रहता है और में मार्केट में तो हद हो गई वीवीआईपी मूवमेंट में आज ट्रेल का निकासी इस बात को जाहिर करता है कि ट्राला वालों को किसी भी प्रकार का कानून का डर नहीं सता रहा है इसीलिए वीवीआईपी मूवमेंट में भी वह में मार्केट से ट्राला की निकासी कर रहे हैं

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed