



जुर्जर स्कूल कोटा ब्लॉक के पर्सापानी गाँव के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति देखकर मैं स्तब्ध और व्यथित हूँ। निलेश बिसवास
प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) छत्तीसगढ़
टूटी दीवारें, टपकती छतें, और बच्चों के बैठने तक की सुविधा नहीं — यह नज़ारा हमारे सिस्टम की सच्चाई बयां करता है।
क्या सिर्फ़ नेताओं के बच्चों को ही मिलेंगे अच्छे स्कूल और सुविधाएँ?
छत्तीसगढ़ का हर बच्चा भी उसी हक़ का अधिकारी है!
अब वक्त है — सिस्टम से सवाल करने का, और बदलाव लाने का!
शिक्षा में समानता ही असली विकास है, वादों में नहीं!
✍️ – निलेश बिसवास
प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) छत्तीसगढ़




