








सेकंड डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट बैठक दुर्ग में बिलासपुर से रीजन 4 के सर्वाधिक क्लब सम्मानित हुए
दिनांक 9 तारीख को दुर्ग में सेकंड डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमें बिलासपुर रीजन 4 से सर्वाधिक क्लब सम्मानित किए गए
रीजन फोर के रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी के नेतृत्व में 15 क्लब है जिसमें लायंस क्लब वसुंधरा, मिडटाउन, प्राइड, श्रीजन, शक्ति ,मस्तूरी,वरदान स्माइल, हेल्थ केयर, कैपिटल, लक्ष्य, संकल्प, ज्योत्स्ना,केयर, एवं सतना प्रकृति आदि क्लब शामिल है जिसमें लायंस क्लब मिड टाउन, शक्ति क्लब , ज्योत्स्ना क्लब, कैपिटल, केयर, वरदान लायंस क्लब प्राइड सृजन स्माइल क्लब को समय पर इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ड्यूज़ के लिए सम्मानित किया गया , लायंस क्लब प्राइड को LLC 10%कोर्स एवं रोड सेफ्टी अवार्ड वूमेन’स्पेशालिटी जीएमटी फैमिली ला, PMJF चंदा बंसल द्वारा लायंस क्लब वसुंधरा को महिला सशक्तिकरण पर की गई सेवा गतिविधियां एवं कार्यक्रम में शामिल दो नए मेंबरों को ऐड करने पर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा वसुंधरा क्लब को नए मेंबर ऐड करने पर उनके स्पॉन्सर एमजेएफ संजना मिश्रा एवं रीजन सचिव अर्चना तिवारी को सर्टिफिकेट एवं 1.5 सदस्यता वृद्धि की पिन से सम्मानित किया लायंस क्लब वसुंधरा को क्लब एक्सटेंशन अवार्ड एवं बैनर बेच के द्वारा पूर्व गवर्नर 2024 /25 के ला,सुधीर जैन सर जी के द्वारा वर्तमान गवर्नर एमजेएफ विजय अग्रवाल जी के द्वारा सम्मानित किया गया डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट रोड सेफ्टी के अंतर्गत की गई सेवा गतिविधियों में माइक्रो चेयरपर्सन वी श्रद्धा राव के मार्गदर्शन पर रीजन से सर्वश्रेष्ठ गतिविधियों रोड सेफ्टी रैली जिसमें रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी और वी श्रद्धा राव जी शामिल रही का सर्टिफिकेट से वसुंधरा क्लब को सम्मानित किया गया, रीजन फोर में 3 जोन चेयरपर्सन
जोन 1/2 / 3 आते हैं जिसमें जोन वन से जोन चेयरपर्सन श्वेता शास्त्री जी ने सेकंड केबिनेट मीट में अपनी उपस्थिति दी एवं अपने अंडर में आने वाले सभी क्लबों की सेवा गतिविधियों इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट ड्यूज़ मेंबरशिप ग्रोथ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी सेकंड कैबिनेट मीटिंग में वसुंधरा क्लब से अध्यक्ष रश्मि लता मिश्रा जी एमजेएफ संजना मिश्रा, सचिव अर्चना तिवारी, शक्ति क्लब से अध्यक्ष अरविंद वर्मा जी, सचिव रोशनी दीक्षित, श्री जन क्लब से जोन चेयरपर्सन श्वेताशास्त्री चित्रलेखा वर्मा, प्राईड क्लब से एमजेएफ शेफाली सिंह, अध्यक्ष प्रीति चौरसिया मिड टाउन से क्लबफाउंडर सुधा साहू जी अध्यक्ष आरती साहू एवं क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे रीजन फोर से रीजन सचिव अर्चना तिवारी ने रीजन चेयरपर्सन बी महेश कुमार जी के मार्गदर्शन में अपने रीजन की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF विजय अग्रवाल जी फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर PMJFरिपू दमन पुसरी जी सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन मलिक जी के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए दो नए क्लब जिसमें शक्ति क्लब के द्वारा सतना प्रकृति और सृजन क्लब की जानकारी दी फन्ड रेजिंग में लायंस क्लब वसुंधरा सबसे बड़ी गतिविधि चैरिटी शो, एवं लायंस क्लब शक्ति एवं लायंस क्लब स्माइल ने अपनी सेवाएं दी इसके अलावा रीजन फोर से प्राइड क्लब को डिस्ट्रिक्ट मैग्जीन मेंस्थान दिया गयाइसकी जानकारी दी एवं मेंबरशिप ग्रोथ और एमजेएफ के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए आश्वासन दिया











