कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के निवास पहुंचे राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,, बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- उत्तर प्रदेश तथा गुजरात, मार्गदर्शक- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 3, के निवास स्थल कोनी में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुनील पवार का आगमन हुआ, इस अवसर पर त्रिलोक श्रीवास के सैकड़ो सहयोगियों ने उनका पुष्पहार, आतिशबाजी एवं शॉल श्रीफल से आत्मीय अभिनंदन किया, इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील पवार ने कहा कि राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला रतनपुर में सम्मिलित होने पहुंचे हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, राष्ट्रीय पदाधिकारी है वर्षों से संघर्षशील है, एवं उनके पुराने मित्र पारिवारिक संबंध है, इस नाते वह पारिवारिक भेंट करने कोनी स्थित निवास पहुंचे थे, इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं से भी भेंट हुआ है,, विदित हो कि डॉ. सुनील पवार, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के कार्यकारिणी के प्रदेश स्तरीय कार्यशाला, प्रशिक्षण शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों में पूरे देश के दौरे पर निकले हुए हैं ll इस अवसर पर श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास के साथ प्रमुख रूप से अशोक बजाज सुरेंद्र श्रीवास रामकुमार श्रीवास कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राज पवन सिंह ठाकुर इंद्रेश श्रीवास मनोज श्रीवास विकास लश्कर चंद्रमणि श्रीवास सुमित श्रीवास नारायण श्रीवास राजेश श्रीवास शुभम श्रीवास सुशील टंडन दिनेश ठाकुर तरण टंडन शशि खंडे धर्मेंद्र रात्रि रामकुमार गेंदले गोल सोनवानी हेमंत श्रीवास चंद्रप्रकाश केसरवानी शशि मरावी रघु प्रवीण जितेंद्र शर्मा जीतू नवीन चंद्र दुबे राजा श्रीवास संतोष सोनवानी अशोक श्रीवास अनिल श्रीवास गोविंद यादव अभी यादव राजकुमार मरावी श्रीमती किरण सिंह आशीष श्रीवास आयुष सिंह राज राहुल गोरख मोहसिन खान लोकेश श्रीवास प्रदेश कश्यप कृष्णा श्रीवास रमेश शिकारी राधेश्याम तंबोली सुखदेव तिवारी सुखदेव तिवारी, दादू शिकारी, लोक प्रकाश दिवाकर, राहुल श्रीवास, आशु केवट फूलचंद सारथी सुरेश यादव पंचू यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ll

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed